Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Admission 2024: उत्‍तराखंड के कॉलेजों में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेश डेट बढ़ी; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 10:05 PM (IST)

    College Admission 2024 प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि आगे तक बढ़ाई गई है। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड की शासन की समर्थ वेबसाइट के माध्यम से 50 रुपये आनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण करने के उपरांत अभ्यर्थी 10 महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड के कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश डेट बढ़ी

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। College Admission 2024: प्रदेश के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त अशासकीय एवं निजी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। छात्र-छात्राएं अब 14 जून तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से किसी भी युवा को वंचित नहीं रखा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने पहले समर्थ पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 31 मई नियत की थी। अब इसे बढ़ाया गया है।

    15 जून से शुरू हो जाएगी प्रवेश प्रक्रिया

    विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से मेरिट के आधार पर प्रारंभ की जाएगी। 13 जुलाई से सत्र विधिवत प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से पंजीकरण से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं के लिए दोबारा समर्थ पोर्टल खोला जाएगा। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

    50,452 छात्र-छात्राओं ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण

    उन्होंने कहा कि अब तक कुमाऊं विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसरों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 50,452 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

    इसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 20,770 और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों में 19,630 तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में 10,052 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है।

    यह भी पढ़ें- Collage Admission 2024: उत्तराखंड के कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, मेरिट लिस्ट भी तैयार