Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: देहरादून में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:34 AM (IST)

    उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर आई है। देहरादून समेत कई क्षेत्रों में भारी वर्षा से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। नदियों में उफान और सड़कों के अवरुद्ध होने से जनजीवन प्रभावित है। कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    Weather Update: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बन गई है। पहाड़ से मैदान तक भारी वर्षा का सिलसिला जारी है। अगस्त समाप्त होने के बावजूद बारिश का क्रम धीमा नहीं पड़ रहा है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर बारिश हुई। अब मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी से बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज देहरादून समेत पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। पहाड़ों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को लेकर चेतावनी दी गई है।

    देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी

    रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद भारी वर्षा का दौर शुरू हुआ, जो कि शाम तक जारी रहा। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इससे पहले शनिवार को रातभर हुई बारिश ने भी दुश्वारियां बढ़ा दीं।

    बनबसा में 24 घंटे के भीतर 160 मिमी वर्षा दर्ज की गई, इसके अलावा ऋषिकेश में भी 118 मिमी बारिश हुई। जो कि सामान्य से 900 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हैं।

    पहाड़ों में संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, निचले क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी व हरिद्वार में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    आज जिलों के स्कूलों में अवकाश घाेषित

    मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। अलर्ट के चलते कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।