Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMA POP: किसान के बेटे ने बढ़ाया परिवार का मान, परिवार में खुशी का माहौल

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:39 AM (IST)

    हल्द्वानी के आकाश बृजवासी और लखीमपुर खीरी के अभिषेक सिंह दोनों किसान परिवारों से हैं सेना में अफसर बने। आकाश पंतनगर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल में बीटेक ...और पढ़ें

    Hero Image
    हल्द्वानी के आकाश बृजवासी और लखीमपुर खीरी के अभिषेक सिंह रखते हैं किसान परिवार से ताल्लुख. Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जवान देश की रक्षा करते हैं और किसान अनाज पैदा करते हैं। देश में जवान के साथ ही किसानों का भी अहम योगदान रहा है। हल्द्वानी के भीमताल के बानना गांव निवासी किसान हरिचंद्र बृजवासी के बेटे आकाश बृजवासी ने सेना में अफसर बनकर पूरे परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परिवार का कहना है कि बृजवासी पीढ़ी में सेना में जाने वाले आकाश पहले सदस्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश के पिता हरिचंद्र बृजवासी किसान जबकि मां मीना देवी गृहिणी हैं। बियर शिवा स्कूल से स्कूली शिक्षा के बाद पंतनगर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल से बीटेक किया। टेक्निकल से आइएएम में चयनित हुए। उनके पिता हरिचंद्र ने बताया कि किसान परिवार के लिए इससे बड़ी खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती।

    आकाश ने अपनी सफलता के पीछे का श्रेय बुला भगवती खोलिया को दिया। कहा कि उन्होंने ही आगे बढ़ने की सीख दी। वहीं पासिंग आउट परेड के बाद जब आकाश से परिवार मिला तो सभी भावुक हो गए। आकाश ने कहा कि परिस्थिति कैसी भी हो तैयारी और विश्वास के दम पर आगे बढ़ा जा सकता है। आकाश के बड़े भाई ललित बृजवासी निजी कपंनी में कार्य करते हैं।

    वहीं, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी अभिषेक सिंह के पिता राधेश्याम सिंह किसान जबकि मां गीता देवी गृहिणी हैं। इससे पहले अभिषेक के बड़े भाई अमित सिंह ने 2021 में पैरा मिलिट्री में भर्ती हुए। जबकि बहन आशु सिंह लखनऊ में चिकित्सक है।

    पिता राधेश्याम ने बताया कि किसान का बेटा जब सेना में जाता है तो अलग ही खुशी मिलती है। अभिषेक ने कहा कि उनके कई दोस्त इंडियन नेवी में है इसलिए उन्होंने भी सेना में जाने का संकल्प शुरू से ले लिया था जो आज सफल हुआ। बताया कि आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से पढ़ाई के बाद दूसरे अटेंप्ट में एनडीए पास कर कमीशन से यहां पहुंचे।