Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMA POP: पासिंग आउट परेड आज, भारतीय सेना को मिलेंगे 419 युवा सैन्य अफसर

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:00 AM (IST)

    IMA POP भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आज पासिंग आउट परेड होगी। श्रीलंका के सेना प्रमुख लासांथा रोड्रिगो परेड की सलामी लेंगे जो आईएमए के पूर्व छात्र भी हैं। इस कार्यक्रम में 419 युवा सैन्य अफसर भारतीय सेना में शामिल होंगे। कुल 451 कैडेट पास आउट होंगे जिनमें 32 अन्य देशों के होंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    भारतीय सेना को मिलेंगे 419 युवा सैन्य अफसर। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में शनिवार को पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया जाएगा। श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण करेंगे और पासआउट आफिसर कैडेट की सलामी लेंगे। वह शुक्रवार को सैन्य अकादमी पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि श्रीलंका के सेना प्रमुख ने भी अपने सैन्य जीवन की शुरुआती ट्रेनिंग आइएमए से ही ली थी। वह दिसंबर 1990 में आइएमए से पासआउट हुए थे। अब लगभग 34 साल बाद वह उस एतिहासिक मैदान पर बतौर रिव्यूइंग अफसर लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32 कैडेट नौ मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे

    अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह छह बजे से परेड शुरू होगी। इसके बाद होने वाली पीपिंग और ओथ सेरेमनी के साथ ही 156वें रेगुलर कोर्स और 139वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 451 जेंटलमैन कैडेट सेना में शामिल होंगे। इनमें से 419 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे, जबकि 32 कैडेट नौ मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे।

    आइएमए ने अब तक दिए 66 हजार सैन्य अफसर

    शनिवार की परेड के साथ ही आइएमए के नाम देश-विदेश की सेनाओं को 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को दिए गए करीब तीन हजार सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

    चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

    पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अकादमी परिसर और आसपास सेना के जवान तैनात हैं। बाहरी सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस संभालेगी। परेड के दौरान सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक पंडितवाड़ी से प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान यातायात को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।