Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की फेसबुक पर हुई आर्मी अफसर से दोस्‍ती, दिल्‍ली से देहरादून बुलाकर किया दुष्‍कर्म

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 09:19 AM (IST)

    फेसबुक के जरिये एक महिला की देहरादून में आइएमए में तैनात आर्मी अफसर से दोस्‍ती हुई। दोनों में बातें होने लगी। महिला दिल्‍ली से देहरादून आई। आर्मी अफसर ने उससे दुष्‍कर्म किया।

    देहरादून, [जेएनएन]: फेसबुक के जरिये एक महिला की देहरादून में आइएमए में तैनात आर्मी अफसर से दोस्ती हुई। दोनों में बातें होने लगी। इस बीच महिला दिल्ली से देहरादून आई। आरोप है कि आर्मी अफसर ने उससे दुष्कर्म किया। जानते हैं पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- घर में घुसकर 12वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
    एसपी सिटी अजय जोशी के अनुसार, दिल्ली के साकेत इलाके में रहने वाली महिला ने साकेत थाने में तहरीर दी। बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में 19 जनवरी 2016 को देहरादून आई थी। इस दौरान वह अपने फेसबुक दोस्त से मिली। आरोप लगाया कि मुलाकात के दौरान दोस्त ने छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण किया। बताया कि दोस्त आर्मी अफसर है। साकेत थाने में जीरो क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने मामला देहरादून ट्रांसफर किया।
    पढ़ें:- सौतेले पिता की करतूत, एक साल से कर रहा किशोरी से दुष्कर्म, क्लिक करें...
    आरोपी मेजर एएस चंदेल मौजूदा समय में देहरादून के आइएमए में तैनात है। महिला को बयान देने के लिए देहरादून बुलाया गया है।

    पढ़ें:- रुद्रपुर में शादी का झांसा देकर नौकरानी से किया दुष्कर्म