Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आइएमए कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम, 12 को होनी है पासिंग आउट परेड

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 07:05 PM (IST)

    भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कड़े प्रशिक्षण के बाद सैन्य अफसर बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेटों को बुधवार को उनकी काबिलियत का इनाम मिला। मौका था अवार्ड सेरेमनी का जिसमें उन्हें व्यक्तिगत उत्कृष्टता और रोलिंग ट्रॉफियों से नवाजा गया।

    Hero Image
    आइएमए कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम, 12 को होनी है पासिंग आउट परेड।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कड़े प्रशिक्षण के बाद सैन्य अफसर बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेटों को बुधवार को उनकी काबिलियत का इनाम मिला। मौका था अवार्ड सेरेमनी का, जिसमें उन्हें व्यक्तिगत उत्कृष्टता और रोलिंग ट्रॉफियों से नवाजा गया। अकादमी के कमाडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा का मूलमंत्र दिया। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक दूरी के नियमों का भी पूरा पालन किया गया। अकादमी के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी से लेकर कैडेट तक मास्क पहने दिखे। वहीं सभागार में हर व्यक्ति एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए के खेत्रपाल सभागार में आयोजित समारोह में कमांडेंट ने कहा कि देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता, फरमाबरदारी और वफादारी की उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व क्षमता कई गुणों का सममिश्रण है, जिसमें आत्मविश्वास, नैतिकता, आत्मबलिदान, निष्पक्षता, पहलकदमी, निर्णय, साहस और गरिमा महत्वपूर्ण है।

    एक अधिकारी के लिए यह जरूरी है कि वह निष्पक्षता और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति बनाए रखे। कमांडेंट ने कहा कि एक टीम के रूप में व्यक्ति में जीतने और उत्कृष्टता हासिल करने की प्रबल इच्छा हमेशा होनी चाहिए। युद्ध हमेशा एक सामूहिक प्रयास व टीम भावना होती है और युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता। उन्होंने कैडेटों की सराहना की कि कोरोनाकाल की तमाम चुनौतियों के बावजूद वह प्रशिक्षण के उच्च मानकों पर खरे उतरे हैं।

    इंस्ट्रक्टर भी हुए सम्मानित

    आइएमए की अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। इंस्ट्रक्टर ही कैडेटों को अकादमी में प्रशिक्षित करते हैं। इनके प्रशिक्षण से ही देश की सेनाओं को जांबाज अफसर मिलते हैं।

    विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता सम्मान

    आइएमए अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेटों की तर्ज पर ही उन्हें भी प्रशिक्षण में अपनी काबिलियत का इनाम मिला।

    अनुशासित रहने का मिला पुरस्कार

    आइएमए में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट तमाम तरह की गलतियां भी करते हैं, जिसका उन्हें दंड भी मिलता है। लेकिन, ऐसे भी कैडेट हैं, जिन्हें पूरे टर्म में एक बार भी सजा नहीं मिली। इन कैडेट को भी पुरस्कार से नवाजा गया।

    व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान

    मेडल-उत्कृष्टता-कैडेट

    पैराशूट रेजीमेंट-धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता-आस्तिक

    9 जीआर-मिलिट्री स्टडीज-सक्षम गोस्वामी

    डोगरा रेजीमेंट एवं स्काउट विंग मेडल-ऑब्सटेकल-दिनेश जग्गी

    सिख रेजीमेंट रजत पदक-खेल-मुकेश कुमार

    मराठा लाइ-पीटी-किन्ले नोरबू

    राजपूत रेजीमेंट रजत पदक-एकेडमिक्स-अरविंद कुमार बगोरिया

    सिख लाइ रजत पदक-टर्नआउट एंड ड्रिल-किन्ले नोरबू

    कॉप्रस ऑफ सिग्नल्स-विज्ञान एवं युद्ध कौशल-आशीष

    राजपूताना राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में प्रथम-सक्षम गोस्वामी

    जम्मू-कश्मीर राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता में द्वितीय-मंजीत सिंह

    ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स-सर्विस सब्जेक्ट-दीपक सिंह

    जाट रेजीमेंट रजत पदक-ओक्यू-शिवम कुमार

    5 जीआर-बेस्ट शॉट इन एलएमजी-मंजीत सिंह

    8 जीआर-वेपन ट्रेनिंग-प्रदीप थापा

    बुक प्राइज

    अवार्ड-कैडेट

    एम एंड डी क्लब-करुण बख्शी

    जर्नलिज्म क्लब-नवीन

    आर्टस क्लब-शुभम कुमार

    एकेडमिक्स-सक्षम गोस्वामी

    पेपर राइटिंग-सुमित मल्ल

    उत्कृष्ट प्रदर्शन-एहसानुल्लाह सदत

    लीडरशिप मैट्रिक्स (किताब)-अफान हुसैन

    लीडरशिप मैट्रिक्स (व्यख्यान)-सक्षम गोस्वामी

    लीडरशिप मैट्रिक्स (निंबध)-अफान हुसैन

    रोलिंग ट्रॉफी (व्यक्तिगत)

    ट्रॉफी-उत्कृष्टता-कैडेट

    ग्रेनेडियर्स-इन्सास राइफल-नीरज राठौड़

    मोटीवेशन-मोस्ट मोटिवेटेड-किन्ले नोरबू

    राजा ऑफ फरीदकोट-बेस्ट इन इंसास एलएमजी-शिवम चौधरी

    मेजर शैतान सिंह-बेस्ट इन वेपन ट्रेनिंग-नीरज राठौड़

    डक्कन होर्स-बेस्ट राइडर-सुरेंद्र सिंह

    8वां कोर्स रीयूनियन-बेस्ट इन आइटी-प्रज्जवल काला

    रोलिंग ट्राफी (कंपनी)

    सर अलविन एजरा-फर्स्ट इन वेपन ट्रेनिंग-एलामिन

    द नवाब ऑफ जोरा-सेकेंड इन वेपन ट्रेनिंग-केरेन

    इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप-फस्र्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग-सैंगरो

    3वीं गोरखा रेजीमेट-सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिंग-जोजिला

    बर्मा आर्मी-फर्स्ट इन स्पोट्र्स-डोगराई

    एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह-सेकेंड इन स्पोट्र्स-जैसोर

    गवर्नर ऑफ उत्तराखंड-फर्स्ट इन एकेडमिक्स-नौशेरा

    एडीजी एई-सेकेंड इन एकेडमिक्स-केरन

    कुमाऊं ट्राफी-फस्र्ट इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप-डोगराई

    चीफ ऑफ नेवल स्टाफ-फर्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन-मेक्तिला

    जाट रेजीमेंट-व्यावसायिक प्रतियोगिता में द्वितीय-जोजिला

    बैनर

    आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर-सेकेंड इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप-नौशेरा कंपनी

    कमांडेंट बैनर-फर्स्ट इन इंटर बटालियन चैंपियनशिप-थिमय्या बटालियन

    यह भी पढ़े- देहरादून में आइएमए कैडेट ने डिप्टी कमान्डेंट परेड में दिखाया दमखम, शनिवार को पास आउट होंगे 425 कैडेट

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें