Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगान सेना से क्रूर व्यवहार करता है तालिबान, IMA में ट्रेनिंग ले रहे अफगानी कैडेट्स को सता रही ये चिंता

    दून स्थित आइएमए में प्रशिक्षण ले रहे 80 अफगानी कैडेट के भविष्य पर भी अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं। अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बलों के लिए तालिबान की घृणा को देखते हुए यह सभी अपने परिवार को लेकर काफी चिंता में हैं।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    अफगान सेना से क्रूर व्यवहार करता है तालिबान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां अब अस्थिरता का माहौल है। इस बीच देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में प्रशिक्षण ले रहे 80 अफगानी कैडेट के भविष्य पर भी अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं। अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बलों के लिए तालिबान की घृणा को देखते हुए यह सभी अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सैन्य अकादमी में देश ही नहीं, बल्कि मित्र देशों के भी कैडेट प्रशिक्षण लेते हैं। अकादमी में अब तक 30 मित्र देशों के तकरीबन ढाई हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें बड़ी संख्या में अफगानी कैडेट भी शामिल रहे हैं। अफगानिस्तान को विकसित और प्रगतिशील राष्ट्र बनाने की कवायद के तहत वहां की सेना को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अफगानी युवाओं को यहां सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    पिछले कुछ वर्षों में हर छह माह में औसतन 40 अफगानी कैडेट अकादमी से पास आउट हुए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अफगान सेना को 'नेतृत्व' आइएमए से ही मिलता है। अभी जो कैडेट यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनका न केवल अब भविष्य अधर में है, अपने परिवार की खैरियत को लेकर भी उनकी बेचैनी बढ़ गई है। चिंता का कारण तालिबान की अफगान सेना के प्रति नफरत और उनका क्रूर व्यवहार है। अब सबकुछ भारत सरकार के अगले कदम पर निर्भर है।

    आइएमए की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत के अनुसार, अफगानी कैडेट को अभी पूर्व की तरह ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा सेना मुख्यालय के निर्देशों का इंतजार है। उसके बाद ही कुछ स्पष्ट बता पाना मुमकिन होगा। जहां तक अफगानी कैडेट के चिंतित होने की बात है, हालिया स्थिति में वह स्वाभाविक है। अकादमी के प्रशिक्षक व फैकल्टी हर स्थिति में उनके साथ है और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- परिवार को भारत बुलाना चाहते हैं आइआइटी रुड़की में अध्ययनरत अफगानी छात्र