Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: राजपुर रोड पर धड़ल्ले से काटी जा रही पहाड़ी, पेड़ों का भी कटान; डीएम से शिकायत

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:58 AM (IST)

    देहरादून के राजपुर रोड स्थित प्लीजेंट वैली के पीछे पहाड़ी को अवैध रूप से काटा जा रहा है। प्लीजेंट वैली वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अवैध प्लाटिंग के लिए पहाड़ी को समतल किया जा रहा है जिससे पर्यावरणीय खतरा बढ़ रहा है। एसोसिएशन ने जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    राजपुर रोड पर प्लीजेंट वैली के पीछे की पहाड़ी को काटकर किया जा रहा समतल।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भौगोलिक और पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील दूनघाटी में 30 डिग्री से अधिक ढाल पर भवन निर्माण की अनुमति नहीं है। ऐसे ढलान को समतल करने की भी मनाही है। बावजूद इसके बिल्डर और भूमाफिया दून में धड़ल्ले से पहाड़ी को काटकर समतल बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामला राजपुर रोड स्थित प्लीजेंट वैली के पीछे की पहाड़ी से जुड़ा है। यहां बड़े स्तर पर पहाड़ी को काटकर समतल किया जा रहा है। साथ ही हरेभरे पेड़ों को भी काटा जा रहा है।

    इस संबंध में प्लीजेंट वैली वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर अरोड़ा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अवैध रूप से प्लाटिंग करने के लिए पहाड़ी को काटा जा रहा है। पहाड़ी को समतल कर यहां प्लाट बेचने की योजना है।

    कुछ लोग इसे 40 वर्ष पुरानी प्लीजेंट वैली आवासीय कालोनी के एक्सटेंशन के रूप में भी प्रचारित कर रहे हैं। यह गतिविधि न सिर्फ सुनियोजित विकास की अवधारणा के विपरीत है, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी खतरनाक है और पहाड़ी कटान से खनन नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है।

    दूसरी तरफ प्लीजेंट वैली क्षेत्र का मार्ग संकरा है और नई प्लाटिंग से क्षेत्र की स्थिति भी गड़बड़ा जाएगा। इसके अलावा यहां सुमन नगर नाम से अवैध बस्ती भी है, जिसका दायरा निरंतर बढ़ रहा है।

    ऐसे में एक और अवैध गतिविधि से स्मार्ट सिटी देहरादून में इस तरह की गतिविधि शहर के स्वरूप को और खराब करेगी। एसोसिएशन ने प्रकरण में जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।