इखलाश ने मनोज बनकर युवती से किया प्यार का नाटक, कई बार देहरादून आकर किया दुष्कर्म; फिर कर डाला संगीन अपराध
नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर रुपये ऐंठने वाले आरोपित मोहम्मद इखलाश को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इखलाश ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून: नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर रुपये ऐंठने वाले आरोपित मोहम्मद इखलाश को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित लगातार युवती को ब्लैकमेल करता आ रहा था।
शहर कोतवाली क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात वर्ष 2019 में मनोज नाम के युवक से हुई थी। उसने खुद को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम का छात्र बताया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे युवती से बातचीत शुरू कर दी।
कई बार देहरादून आया और युवती के साथ दुष्कर्म किया
इस बीच युवक देहरादून आया और यहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवक ने विश्वास दिलाया कि कालेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह उससे शादी कर लेगा। वह कई बार देहरादून आया और युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा।
इसके बाद आरोपित ने पढ़ाई के नाम पर युवती से रुपये मांगे। युवती ने उसे आनलाइन माध्यम से रुपये ट्रांसफर किए। कुछ दिन बाद आरोपित ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है, अच्छे चिकित्सक को दिखाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत है।
अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
युवती को जब उस पर संदेह हुआ तो वह 14 सितंबर 2020 को खुद उसका पता लगाने के लिए गुरुग्राम गई। इस दौरान युवक उसे होटल ले गया। जब होटल में उसने अपनी आइडी दिखाई तो पता चला कि युवक का नाम मनोज नहीं, बल्कि इखलाश है। इसके बाद युवती देहरादून आ गई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इखलाश ने उसका अश्लील वीडियो बनाया हुआ था। इसी वीडियो को इसको इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के नाम पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसी वीडियो को आधार बनाकर वह कई बार उससे रुपयों की मांग करता रहा और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा। इस तरह उसने करीब पांच लाख रुपये युवती से ठग लिए।
आरोपित इखलाश हरियाणा से गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 17 मई को मुकदमा दर्ज किया था। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 18 मई को एक टीम पलवल हरियाणा भेजी गई।
सूचना पर आरोपित इखलाश को पुलिस ने कस्बा हथीन, थाना हथीन, जिला परवल हरियाणा से गिरफ्तार किया। मूल रूप से ग्राम गुराकसर थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा के रहने वाले आरोपित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।