Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lachhiwala : पर्यटकों को भा रहा नया स्‍वरूप, देहरादून में हैं तो जरूर जाएं, केवल 210 रुपए में कीजिए बोटिंग-एडवेंचर व बहुत कुछ

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 04:08 PM (IST)

    Lachhiwala Nature Park गर्मी बढ़ने से यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। जिससे वन विभाग को भी पूर्व से ज्यादा राजस्व मिला रहा है। अगर आप भी देहरादून में हैं तो एक बार लच्छीवाला नेचर पार्क जरूर जाएं।

    Hero Image
    Lachhiwala Nature Park : प्रकृति और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश लेकर जा रहे लोग

    महेंद्र चौहान, डोईवाला : Lachhiwala Nature Park : लच्छीवाला पिकनिक स्पाट का नया स्‍वरूप पर्यटकों के साथ ही स्‍थानीय लोगों को खासा पसंद आ रहा है। यहां न लोग केवल मजे के लिए आ रहे हैं बल्कि कुछ सीख कर भी जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी देहरादून में हैं तो एक बार लच्छीवाला नेचर पार्क जरूर जाएं। गर्मी बढ़ने से यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। जिससे वन विभाग को भी पूर्व से ज्यादा राजस्व मिला रहा है।

    लच्छीवाला पहले से ही देहरादून के प्रमुख पिकनिक स्पाट के रूप में पहचान रखता है, लेकिन अब इसे नेचर पार्क के तौर पर विकसित किया गया है। इस नेचर पार्क से लोग प्रकृति और अपनी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश लेकर भी जा रहे हैं।

    इनका ले सकते हैं मजा

    • हर्बल गार्डन और बटरफ्लाई गार्डन में रंग-विरंगी तितलियां आल्हादित कर देती हैं।
    • म्यूजियम में उत्तराखंड की संस्कृति से लेकर अंग्रेजी शासन काल के समय की तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं।
    • वीआर रूम भी बच्चों व बुजुर्गों के लिए मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है।
    • नेचर पार्क में बोटिंग के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन शो का भी पर्यटक आनंद ले सकते हैं।
    • यहां पर लगे विभिन्न प्रकार के झूले बच्चों को खूब मनोरंजन करते हैं।
    • रोज गार्डन, औषधीय पौधे व तुलसी वाटिका भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
    • इसके साथ ही गर्मी छू मंतर करने के लिए यहां पूरा इंतजाम है। यहां आप ठंडे पानी में अठखेलियां भी कर सकते हैं। पर्यटकों के लिए यहां खाने पीने के स्‍टाल भी लगाए गए हैं। यहां आप 210 (प्रति व्‍यक्ति) रुपये में सभी सुविधाओं का मजा ले सकते हैं।

    कहां कितना होगा खर्च:

    • प्रवेश शुल्‍क - 6 से 12 साल के बच्‍चों के लिए 20 रुपए और इससे ऊपर 60 रुपए (प्रति व्‍यक्ति)। वहीं शाम चार बजे बाद 100 रुपए (प्रति व्‍यक्ति) शुल्‍क देना होता है।
    • बोटिंग - 50 रुपए (प्रति व्‍यक्ति) पांच साल के ज्‍यादा उम्र वालों के लिए।
    • म्‍यूजियम- 6 से 12 साल के बच्‍चों के लिए 10 रुपये और इससे ऊपर वालों के लिए 20 रुपये प्रति व्‍यक्ति।
    • बंजी जंपिंग - 40 रुपये
    • एडवेंचर एक्टिविटी - 40

    इन दिनों गर्मी बढ़ने पर लच्छीवाला नेचर पार्क में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

    - चंडी उनियाल, वन दारोगा, लच्छीवाला रेंज