Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: कोरोना से संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की करें पहचान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 06 Apr 2020 07:38 AM (IST)

    मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को कोराना से संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    Coronavirus: कोरोना से संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की करें पहचान

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को कोराना से संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी से समय-समय पर केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना महामारी के उपचार के दौरान कर्मचारियों के कार्य में बाधा डालता है अथवा कोई कार्मिक अपने कर्तव्यों का अनुपालन नहीं करता है तो वे भी आपदा प्रबंधन अधिनियम में उल्लेखित दंड के भागी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, जिलाधिकारियोंऔर निकाय आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रदेशों को दिशा निर्देश जारी कर रही है। बीते रोज भी जारी दिशा निर्देशों में अपरिहार्य सेवाओं को लॉकउाउन से मुक्त रखने को कहा गया है।

    इसके साथ ही मांस की दुकानों व नाई की दुकानों को भी छूट देने की बात कही गई है। इनका अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने और नियमों को न मानने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का समय-समय पर अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

    केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

    जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन जमातियों के पुलिस ने कांटेक्ट ट्रेस करना शुरू कर दिया है। जमाती कहां गए, कहां रुके, किससे मिले, इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि जमातियों के कांटेक्ट में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि रविवार को जिले में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनके कांटेक्स ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे लोगों को पता लगाकर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। इससे पहले शनिवार को भगत सिंह कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए 18 लोगों को क्वारंटाइन कर सुद्धोवाला भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में पांच और जमाती कोरोना संक्रमित, 27 पहुंची मरीजों की संख्या

    सेवादार को किया क्वारंटाइन

    जमात के साथ सेवादार के रूप में निजामुद्दीन गए एक व्यक्ति को पुलिस ने क्वारंटाइन किया है। उसे सुद्धोवाला सेंटर भेजा गया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि एक जमात कुछ दिन पहले निजामुद्दीन से लौटी थी। उसमें एक व्यक्ति जमात में सेवादार के रूप में गया था।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना के खिलाफ जंग में एम्स बना रहा सुरक्षा कवच Dehradun News

     

    comedy show banner
    comedy show banner