Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE 10th Toppers 2022: आइसीएसई में ब्राइटलैंड्स स्कूल की तन्वी शर्मा रहीं उत्तराखंड टापर, ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 09:40 PM (IST)

    ICSE 10th Toppers 2022 Latest Updates आइसीएसई के दसवीं के परिणाम का आज रविवार शाम पांच बजे आए। उत्तराखंड टापर ब्राइटलैंड्स स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    ICSE 10th Toppers 2022: उत्तराखंड टापर ब्राइटलैंड्स स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: ICSE 10th Toppers 2022 काउंसिल आफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएसई) के दसवीं के परिणाम में उत्तराखंड के होनहारों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। देशभर में शीर्ष तीन स्थान पाने वाले 110 छात्र-छात्राओं में राज्य के तीन छात्र-छात्राओं ने बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड टापर ब्राइटलैंड्स स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा ने 99.60 प्रतिशत अंकों के साथ देश में दूसरा अंक हासिल किया है। वहीं वेल्हम गर्ल्स स्कूल की किया अग्रवाल व ब्राइटलैंड्स स्कूल के स्वास्तिक पंत 99.40 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

    कोरोना की वजह से सीआइएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा दो चरण में आयोजित की गई थी। पहला चरण नवंबर में हुआ था। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा इस साल अप्रैल में हुई थी। तभी से छात्र-छात्राएं परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

    रविवार शाम पांच बजे परिणाम जारी हुआ। जिसके बाद से बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। परीक्षा में सफल हुए छात्रों ने शिक्षकों व स्वजन के साथ खुशी मनाई।

    शिक्षकों ने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दून के सेंट जोसेफ एकेडमी, कान्वेंट आफ जीसस एंड मैरी, ब्राइटलैंड्स स्कूल, समर वैली, कैम्ब्रियन हाल, सेंट थामस कालेज समेत अन्य स्कूलों में छात्रों ने शिक्षकों के साथ सफलता की खुशी मनाई।

    ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

    पहले सीआइएससीई (cisce) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं। यहां आप होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसमें अपना यूआइडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा डालें। इसके बाद सब्मिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

    विज्ञानी और इंजीनियर बनना चाहते हैं मेधावी

    सीआइएससीई का 10वीं (आइसीएसई) का परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं ने भविष्य की योजनाओं का खाका खींचना शुरू कर दिया है। बात करियर की करें तो अधिकांश मेधावी शोध, चिकित्सा और तकनीकी के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। कुछ का लक्ष्य आइएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है। इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है।

    आइएएस बनना चाहती हैं वृदिका

    समरवैली स्कूल की टापर वृदिका त्यागी सिविल सेवा में करियर बनाना चाहती हैं। 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई वृदिका ने अंग्रेजी में 97, हिंदी में 99, गणित में 100, कंप्यूटर साइंस में 100 और विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं। वृदिका ने बताया कि वह प्रतिदिन सात से आठ घंटा पढ़ाई करती हैं। स्कूल में जिस विषय की पढ़ाई होती है, वह उसका रिवीजन जरूर करती हैं। सिविल सेवा में जाने की इच्छा की वजह पूछे जाने पर वृदिका ने कहा कि आइएएस अधिकारी समाज के हर वर्ग की सेवा करने में सक्षम होते हैं।

    अंतरिक्ष विज्ञानी बनना चाहती हैं प्रभजोत कौर

    समरवैली स्कूल में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं प्रभजोत कौर विज्ञानी बनना चाहती हैं। प्रभजोत ने हिंदी में 99, अंग्रेजी में 98, गणित में 100, विज्ञान में 96 और कंप्यूटर साइंस में 100 अंक प्राप्त किए हैं। प्रभजोत ने कहा कि वह भविष्य में अंतरिक्ष विज्ञानी बनना चाहती है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह अलग तरह का क्षेत्र है। इससे न सिर्फ बेहतर करियर बनाने का अवसर, बल्कि देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मौका भी मिलता है। कल्पना चावला उनकी प्ररेणास्रोत हैं।

    इंजीनियरिंग में करियर बनाएंगे प्रणव भट्ट

    98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सेंट ज्यूड्स एकेडमी के मेधावी प्रणव भट्ट कंप्यूटर इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं। उनकी 12वीं के बाद कंप्यूटर सांइस से बीटेक करने की योजना है। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रणव ने कंप्यूटर साइंस में 100, विज्ञान में 100, गणित में 100, हिंदी में 97 और अंग्रेजी में 91 अंक प्राप्त किए हैं। प्रणव ने बताया कि वह बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई करते थे।

    चिकित्सक बनना है विनायक का सपना

    ब्राइटलैंड्स स्कूल में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विनायक पुरी आगे चलकर चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। विनायक ने अंग्रेजी में 93, हिंदी में 93, गणित में 98, विज्ञान में 96 और कंप्यूटर साइंस में 99 अंक प्राप्त किए। विनायक ने बताया कि वह कुशल चिकित्सक बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं। विनायक ने कहा कि एक चिकित्सक जाति, धर्म, क्षेत्र और समुदाय नहीं देखता। यह पेशा नौकरी के साथ जनसेवा से भी जुड़ा है।

    पौड़ी: स्कूल में तुरबस नेगी ने किया टाप

    आइसीएसई बोर्ड के 10वीं का परीक्षा परिणाम रविवार शाम को जारी हो गया है। मुख्यालय पौड़ी में आइसीएसई बोर्ड 10वीं में सेंट थामस स्कूल के तुरबस नेगी ने विद्यालय टाप किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। सेंट थामस स्कूल पौड़ी में 10वीं में 107 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे, जो सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर है।

    विद्यालय के टापर छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व सहपाठियों को दिया है। सेंट थामस स्कूल पौड़ी के तुरबस नेगी ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टाप किया है।सात्विक मलासी ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और सुयश नेगी ने 97.2 फीसदी अंक पाकर स्कूल में तीसरा स्थान पाया है।

    विद्यालय के प्रबंधक जीजो पेलीथिंकल, प्रधानाचार्य प्रसादा ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर खुशी जताते हुए शिक्षकों व छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर अध्यापिका गीता रावत, बीना रौथाण, पूजा नौटियाल, रीना रौथाण, गीता मुदगिल, पुनीता गुसांई, संजय जुयाल, मुकेश पंवार, नरेंद्र सिंह, अनिल नेगी आदि मौजूद रहे।