Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर मांगे रुपये, अधिकारी ने कार्रवाई के लिए SSP को लिखा पत्र

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 10:01 PM (IST)

    साइबर ठग की ओर से आइएएस अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर उनके मित्रों से रुपये मांगने व ब्लैकमेल करने के लिए मैसेज भेजे गए। जब इस बारे में आइएएस अधिकारी को जानकारी मिली तो उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने पत्र में एसएसपी को तत्काल मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है।

    Hero Image
    IAS अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर मांगे रुपये, अधिकारी ने कार्रवाई के लिए SSP को लिखा पत्र

    जागरण संवाददाता, देहरादून। साइबर ठग की ओर से आइएएस अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर उनके मित्रों से रुपये मांगने व ब्लैकमेल करने के लिए मैसेज भेजे गए। जब इस बारे में आइएएस अधिकारी को जानकारी मिली तो उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी देहरादून अजय सिंह को लिखे पत्र में आइएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार ने बताया कि कुछ समय से उनकी फेसबुक आइडी हैक कर उनकी संपर्क सूची में शामिल मित्रों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबरों पर वाट्सएप काल व मैसेज भेजे जा रहे हैं। उनके कुछ परिचितों ने इस संबंध में उन्हें जानकारी दी है। बताया कि साइबर ठग की ओर से उनके नाम से लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है।

    उन्होंने पत्र में एसएसपी को तत्काल मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। जिसपर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर से अज्ञात व्यक्ति का पता किया जा रहा है। इससे पहले भी पुलिस महानिदेशक सहित कई आइपीएस व आइएएस अधिकारियों के फेसबुक पेज हैक कर ठगी करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

    इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में उत्साह के बीच आफत बनी बर्फबारी, बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध; इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप