Rishikesh: गंगा में बह रही पत्नी को बचाने के लिए पति कूदा, दोनों लापता
ऋषिकेश में एक दुखद घटना में चंद्रभागा नदी पार करते समय एक महिला गंगा में बह गई। उसे बचाने के लिए पति ने भी छलांग लगा दी जिसके बाद दोनों लापता हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। दंपती जो उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले थे ऋषिकेश में छोटा-मोटा सामान बेचते थे।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। गंगा में मिल रही चंद्रभागा नदी के रपटे को पार करने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ और वह गंगा में बहने लगी। पत्नी को बहता देख पति उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गया। जिसके बाद दोनों गंगा की लहरों में लापता हो गए।
सूचना पर पहुंची दंपती की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने गंगा तटों पर खोज अभियान चलाया। लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है। दंपती ऋषिकेश के गंगा तटों पर फड़ लगाकर छोटो-मोटा सामान बेचने का काम करते थे। वहां यहां पर चंद्रेश्वर नगर में रहते हैं मूलरूप से हाथरस उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे 26 वर्षीय पिंटू अपनी 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी चंद्रेश्वर नगर की ओर जा रहे थे। दंपती जैसे ही नावघाट पहुंचे तो बरसाती नदी चंद्रभागा को पार करने लगे। यहां पर गंगा में मिल रही बरसाती नदी चंद्रभागा का रपट है उसे पार करने के दौरान लक्ष्मी का संतुलन बिगड़ गया । जिससे वह फिसल कर गंगा के तेज बहाव में बहने लगी।
पत्नी को बहता देख पिंटू ने उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। गंगा के बढ़े जल स्तर में दोनों लापता हो गए। नावघाट के पास मौजूद लोगों ने उन्हें बहता देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दंपती की तलाश में खोज अभियान चलाया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को भी टीम गंगा में दंपती की तलाश करती रही। लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला। त्रि
वेणी घाट चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों त्रिवेणी घाट और आसपास क्षेत्र में केनी आदि सामान बेचते थे। उनके मकान मालिक से जानकारी लेने पर पता चला कि वह मूल रूप से हाथरस उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।