Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakrata Tourism: एडवेंचर से भरपूर चकराता में होटल हो गए हैं बुक, पर्यटकों को भा रही ट्रेकिंग व कैंपिंग

    By rajesh panwarEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 04:00 PM (IST)

    Chakrata Tourism चकराता क्षेत्र में पर्यटकों के ठहरने के लिए सीमित सुविधा होने के कारण पर्यटक अब कैंपिंग वाले टेंट में भी रहना पसंद कर रहे हैं। युवा कैपिंग व ट्रैकिंग टेंट की सुविधा भी पर्यटकों को उपलब्ध कराकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। कैंपिंग कर रहे लोग खूबसूरत बुग्याल या बीच जंगल में टेंट लगाकर रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे हैं।

    Hero Image
    पर्यटन स्थल चकराता क्षेत्र के कनासर में बुग्याल पर कैंपिंग करते पर्यटक। साभार ग्रामीण

    राहुल चौहान, चकराता। यूं तो चकराता अपने सुकून देने वाले वातावरण जाना जाता है। यहां के प्राकृतिक नजारे, झरने और मनोहारी देवदार के जंगल, मखमली घास के बुग्याल यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। चकराता क्षेत्र में प्रकृति प्रेमियों व ट्रैकिंग की रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए उपयुक्त स्थान है। इस के चलते पर्यटकों ने होटल, होम स्टे, रिसॉर्ट की नए वर्ष के जश्न के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता क्षेत्र में पर्यटकों के ठहरने के लिए सीमित सुविधा होने के कारण पर्यटक अब कैंपिंग वाले टेंट में भी रहना पसंद कर रहे हैं। युवा कैपिंग व ट्रैकिंग टेंट की सुविधा भी पर्यटकों को उपलब्ध कराकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

    चकराता में विदेशी पर्यटकों पर है प्रतिबंध

    कैंपिंग कर रहे लोग खूबसूरत बुग्याल या बीच जंगल में टेंट लगाकर रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके साथ कनासर क्षेत्र में पर्यटक आग जलाकर खुले में अपनी भोजन की व्यवस्था करते हैं। इस एडवेंचर के चलते पर्यटक चकराता क्षेत्र में उमड़ते हैं। कैंपिंग व ट्रैकिंग पर्यटक काफी पसंद करते हैं, क्योंकि चकराता में विदेशी पर्यटक पर प्रतिबंध है, इसलिए यहां पर देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटक ही आते हैं। क्षेत्र के दर्जनों युवा कैंपिंग व्यवसाय से अपने साथ अनेक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं।

    कैपिंग पर्यटकों की पसंदीदा जगह

    चकराता क्षेत्र में सेनानियों से कैंपिंग करा रहे युवा प्रीतम चौहान, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, विशाल जोशी, जयवीर चौहान, अरविंद जोशी, शुभम जोशी, रघुवीर सिंह चौहान आदि बताते हैं कि कैपिंग पर्यटकों को खूब पसंद आती है। पर्यटकों के लिए एक अलग व अनोखा अहसास होता है, जिसमें पर्यटक प्रकृति से सीधे रूबरू होते हैं। कैंपिंग टेंट से बाहर निकलते ही प्रकृति के सुंदर नजारे मन मोह लेते हैं। पक्षियों की मधुर चहचहाट सुकून देने वाली है।

    पर्यटकों को भा रहा ट्रैकिंग एडवेंचर

    ट्रैकिंग एडवेंचर में पर्यटकों को एक टेंट, स्लीपिंग बैग, इमरजेंसी टॉर्च, व खाने पकाने के लिए कुछ बर्तन के साथ पानी की व्यवस्था करके दी जाती है। कैंपिंग करने आए एक व्यक्ति से ट्रैकिंग व कैंपिंग का 1500 से लेकर 2000 रुपये तक शुल्क लिया जाता है और पर्यटकों के साथ कैंपिंग करा रहे स्थानीय युवा भी साथ जाते हैं, जो एक गाइड के रूप में पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर घुमाते हैं, उसकी खूबियां बताते हैं।

    शांत वातावरण में समय बिताने आ रहे पर्यटक

    दिल्ली से आए पर्यटक शुभम मिश्रा, कमलेश पटेल, निशांत अग्रवाल, मनप्रीत सिंह आदि का कहना है कि कैंपिंग व ट्रैकिंग एडवेंचर का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। भीड़ भाड़ से दूर शांत वातावरण में सुकून मिलता है। यहां पर स्रोत से निकलते पानी का स्वाद भी अच्छा है, जो थोड़ी देर में ही खाना पचा देता है।

    होटल, रिसॉर्ट व होमस्टे की हो रही एडवांस बुकिंग

    जौनसारी जनजाति के सुंदर गांवों, यहां के रहन-सहन, रीति रिवाज पर्यटकों को अनूठे लगते हैं। यही कारण है कि यहां वीकेंड, क्रिसमस व नववर्ष मनाने को सैलानी चकराता का रुख करते हैं। एडवांस बुकिंग शुरू होने से होटल, रिसार्ट संचालकों के चेहरे खिल उठे हैं। थर्टी फर्स्ट पर नए साल के जश्न के लिए पर्यटन से जुड़े कारोबारी तैयारी में जुट गए हैं।

    यहां बहुत से होटल, होमस्टे, रिसॉर्ट संचालक पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रतिष्ठानों में सजावट करा रहे हैं और विशेष पैकेज दे रहे हैं। जिसमें कुछ होमस्टे, रिजॉर्ट, होटल संचालक न्यू ईयर पार्टी में डीजे, बोनफायर, अंताक्षरी जैसे इवेंट की तैयारी कर रहे हैं। कुछ जौनसार के पारंपरिक व्यंजन व लोकल उत्पाद भोजन में परोसने की तैयारी में हैं।

    लोकगीत और लोक नृत्य का भी ले सकेंगे आनंद

    यहां के रीति रिवाज पर आधारित लोकगीत, लोक नृत्य का आयोजन भी करने की तैयारी में जुटे हैं। नववर्ष के लिए चकराता व आसपास के इलाकों में होटल, होमस्टे, रिजॉर्ट अभी से ऑनलाइन माध्यम से बुक हो रहे हैं। क्योंकि कई बार पर्यटकों आमाद बढ़ने से होटल होमस्टे रिसॉर्ट फुल हो जाते हैं। जिस कारण पर्यटकों को कमरे नहीं मिल पाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Pithoragarh: पहाड़ में सूखे से धधकने लगे जंगल, बारिश बनी इसका मुख्य कारण; किसान भी हैं परेशान