Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में अभी गर्म बने रहेंगे मौसम के तेवर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 05:00 AM (IST)

    बुधवार को शुष्क मौसम के बीच आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं। पारे की उछाल भी बरकरार रहने की संभावना है।

    उत्तराखंड में अभी गर्म बने रहेंगे मौसम के तेवर

    देहरादून, [जेएनएन]: सूबे में पारा उछाल लिए हुए है। पहाड़ और मैदान दोनों ही जगह उमस ने बसेरा कर लिया है तो मैदानी इलाकों में गर्म हवा के थपेड़े भी हलकान कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के यह गर्म तेवर अभी बने रहेंगे। बुधवार को शुष्क मौसम के बीच आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं। पारे की उछाल भी बरकरार रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ और मैदान इन दिनों गर्मी से हलकान हैं। मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच। इसी प्रकार पर्वतीय इलाकों में अधिकतम पारा 23 से 28 और न्यूनतम 13 से 16 डिग्री के मध्य।

    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राज्यभर में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी मौसम का यही रुख बना रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में इजाफा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: तपने लगे पहाड़, रुद्रप्रयाग में पारा 34 डिग्री पहुंचा 

    यह भी पढ़ें: देहरादून में पांच दिन में पांच डिग्री चढ़ा पारा, फिर बढ़ेगी गर्मी