हॉलीवुड स्टार गेरार्ड बटलर ने ऋषिकेश में मनाया नया साल, तस्वीरें की शेयर
गेरार्ड बटलर ने नए वर्ष की शुरुआत उत्तराखंड की वादियों में की। दो दिन बाद उन्होंने और उनके मित्र फिटनेस फ्रीक यश बिरला ने फोटोज शेयर की।
ऋषिकेश, जेएनएन। हॉलीवुड के सुपरस्टार गेरार्ड बटलर ने नए वर्ष की शुरुआत उत्तराखंड की वादियों में की। दो दिन बाद जब उन्होंने और उनके मित्र फिटनेस फ्रीक यश बिरला ने संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो उनके ऋषिकेश में होने का पता चला। अब उनके फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हॉ
लीवुड की मशहूर फिल्में 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन','द हिडन वर्ल्ड', और थ्रिलर ट्रायलॉजी' ओलंपस हैज फॉलन', 'लंदन हैज फॉलन', 'एंजल्स हैज फॉलन' में अपने अभियान की छाप छोड़ने वाले मशहूर हॉलीवुड स्टार गेरार्ड बटलर ने 31 दिसंबर को अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने नव वर्ष का संदेश दिया है। उन्होंने लिखा कि 'अपनी रोशनी को नए दशक में चमकने दो सबको यार हिमालय की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर..'।
फोटो में दिख रही पहाड़ियों से अंदाजा लगाया जा रहा है, कि यह चित्र नरेंद्रनगर के निकट कुंजापुरी मंदिर के आसपास से लिया गया है। चित्र में हॉलीवुड स्टार गेरार्ड बटलर ने लाल रोशनी में चमकते सूर्य को अपनी हथेलियों के बीच मानो पकड़ रखा हो। उनके ऋषिकेश में मौजूदगी का प्रमाण उनके मित्र और फिटनेस फ्रीक यश बिरला ने दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड स्टार गेरार्ड बटलर से मुलाकात के कुछ चित्र शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें: गंगा तट पर सूफी भजन गायक कैलाश खेर ने किया शिव का आह्वान
यह सभी चित्र ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के निकट गंगा घाट के हैं। चित्रों में यश बिरला और गेरार्ड बटलर के पीछे लक्ष्मणझूला पुल भी धुंधला नजर आ रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि अभिनेता गेरार्ड बटलर ऋषिकेश या आसपास क्षेत्र में कहां ठहरे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।