Move to Jagran APP

दून में होली मिलन की धूम, उड़े गुलाल; गीतों की बहार Dehradun Newws

दून में होली मिलन समारोह की धूम शुरू हो गई। विभिन्न स्थानों पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही गुलाल उड़ाया गया। वहीं शिक्षण संस्थाओं में भी खूब होली खेली गई।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 10:07 AM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 10:07 AM (IST)
दून में होली मिलन की धूम, उड़े गुलाल; गीतों की बहार Dehradun Newws
दून में होली मिलन की धूम, उड़े गुलाल; गीतों की बहार Dehradun Newws

देहरादून, जेएनएन। दून में होली मिलन समारोह की धूम शुरू हो गई। विभिन्न स्थानों पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही गुलाल उड़ाया गया। वहीं, शिक्षण संस्थाओं में भी खूब होली खेली गई। 

loksabha election banner

होली रे आई सबको भाई, होली के दिन हैं चार, आई रे होली आई.. गीतों के साथ कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद की गढ़ी कैंट शाखा ने होली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान मेधावी छात्रों के साथ वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। 

कौलागढ़ स्थित प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत होली पर तैयार किए गए भजनों के साथ हुई। इसके बाद रंगमंच के कलाकारों ने होली गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही शांति देवी पंत, त्रिलोक सिंह दसोनी और बिशन सिंह बोरा को वृद्धजन सम्मान से नवाजा गया। 

कौलागढ़ क्षेत्र के जेपी भट्टाराई को लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के वसुंधरा पंत, प्रणय पांडे, रुद्राक्षी उपाध्याय, अवनी मेहता, ऋषित पांडे को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद संमिधा गुरुंग व सागर गुरुंग रहे। इस मौके पर परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, हरि बल्लभ अवस्थी, केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबीता साह लोहनी, शाखा अध्यक्ष दामोदर कांडपाल, पंडित श्रीनिवास नौटियाल, गिरीश चंद तिवारी, जगत मेहता, हरीश चंद्र पांडे, केशव दत्त जोशी, रवि शंकर पांडे, सतीश ध्यानी, प्रेमा तिवारी, पवन डबराल, मोहिनी जोशी, उमा कांडपाल, माधुरी, शोभा जोशी आदि मौजूद रहे।

होली के दिन दिल मिल जाते हैं... गीतों पर झूमे

मथुरा वृंदावन से पहुंची टीम ने होली आयो रे होली आयो रे, होली के दिन दिल मिल जाते हैं... गीतों के जरिये अग्रवाल समाज की महिला प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में चार चांद लगा दिए। टीम की प्रस्तुति देख महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया। इसके साथ महिलाओं ने प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प भी लिया।

अग्रवाल समाज देहरादून की महिला प्रकोष्ठ ने अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने गुलाल का तिलक लगाकर लोगों का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख ज्योत जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अनन्या गोयल ने नृत्य के जरिये विष्णु वंदना कर सभी का मन मोहा। केदारनाथ आपदा पर कनक कला केंद्र की बीना अग्रवाल व टीम ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।  

इसके बाद शोभा, नीतू व अर्चना ने होली के पारंपरिक व मधुर गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मथुरा वृंदावन से आई टीम ने होली के पावन गीत होली आयो रे होली आयो रे, होली के दिन दिल मिल जाते हैं, ठाकुर के दरबार में फूलों की वर्षा, होली आई रे कन्हाई होली आई रे आदि भजनों पर महिलाओं के साथ नृत्य किए। 

श्रीकांत, महिमा, डॉली डबराल व राकेश जैन ने काव्यपाठ के जरिये सभी को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली भी खेली गई। इसके बाद लोगों ने चाट का आनंद लिया।

होली मनाने के साथ रखें स्वच्छता का ध्यान

कार्यक्रम में पहुंचे महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि हमें होली पर रंगों से खेलने के साथ ही स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। कहा कि कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। इस मौके पर लोगों ने प्लास्टिक उपयोग न करने का संकल्प लिया। 

इन्हें किया सम्मानित 

समाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए अग्रवाल समाज ने धर्मपाल अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयल, पवन गोयल, सिद्धार्थ अग्रवाल, आयुष गुप्ता, पुनीत मित्तल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

भाजपा के 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री फतेह चंद गर्ग, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु गोयल, महामंत्री अनामिका जिंदल, रचना जैन, रीता गोयल, शोभा, अर्चना सिंघल, ममता रानी, देवी अग्रवाल, सरिता पायल, कमलेश अग्रवाल, फतेह चंद गर्ग, संजय कुमार गर्ग, अनुराग अग्रवाल, कुंवर जपिंदर सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, बालेश कुमार गुप्ता, सतीश कंसल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, कपिल गोयल, सतीश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजीव गर्ग, लक्ष्मी गुप्ता,  धर्मपाल  अग्रवाल, विपिन नागलिया, प्रसन्न लखेड़ा, श्याम सुंदर गोयल, लोकेश जैन, विनोद गोयल, राजेंद्र गोयल, विवेक अग्रवाल। 

डीबीएस में छात्रों ने खूब उड़ाया गुलाल 

डीबीएस पीजी कॉलेज में आर्यन संगठन से जुड़े छात्रों ने होली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान छात्रों ने होली के गीतों पर नृत्य और कविताओं की प्रस्तुति दी। कॉलेज में संगठन से जुड़े छात्रों ने अन्य छात्रों व शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। 

यह भी पढ़ें: International Yoga Festival: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में ड्रम वादक शिवमणी की प्रस्तुति पर थिरके विदेशी साधक

छात्रों ने गुलाल उड़ाया और एक दूजे को होली की बधाई दी। छात्रसंघ महासचिव केशव बहुगुणा ने कहा रंगों के इस पर्व पर सभी को एकता का संदेश देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने गोलगप्पे का आनंद लिया। इस मौके पर आर्यन के कॉलेज इकाई अध्यक्ष कमल टकवाल, अंबिका, मनीषा, आयुषी, संध्या, तृप्ति, विवेक आदि मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: International yoga festival: खुशहाल जीवन के लिए वर्तमान में रहना जरूरी : आध्यात्मिक गुरु मूजी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.