Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा- सुनवाई नहीं होने पर लेनी पड़ी न्यायालय की शरण

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 01:53 PM (IST)

    कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि चंबा से चिन्यालीसौड़ तक ऑलवेदर रोड कटिंग से जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई को लेकर हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उसका निस्तारण किया जाए।

    Hero Image
    नई टिहरी में पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट।

    संवाद सहयोगी, नई टिहरी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि चंबा से चिन्यालीसौड़ तक ऑलवेदर रोड कटिंग से नए भूस्खलन जोन तैयार हुए तथा सार्वजनिक परिसंपत्ति, जैव विविधता प्रभावित होने के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लंबे समय बाद भी जब समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट ने अपना अपना निर्णय दिया। उन्होंने बताया कि इसके लिए कोर्ट ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कटिंग कार्य से जो भी समस्याएं पैदा हुई है उसका निस्तारण किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कटिंग कार्य से कई नई समस्याएं पैदा हुई है जिससे जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर अधिकृत भूमि से बाहर भी कटिंग की गई इससे जहां लोगों को मुआवजा के लिए भटकना पड़ रहा है वहीं मकानों में दरारें आ गई, जबकि कुछ जगहों पर नए भूस्खलन जोन बन गए जो भविष्य के लिए खतरा बने हैं। डंपिंग जोन में जरूरत से ज्यादा मलबा डाले जाने से सड़क से नीचे के गांवों को खतरा बना हुआ है और मलबा से स्थानीय निवासियों के खेत व रास्ते दब गए व पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुए हैं जिस कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसको लेकर पूर्व में उन्होंने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री को भी में अवगत कराया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। इन मुद्दों को लेकर उन्होंने बीती सोमवार को अधिवक्ता संदीप कोठारी के माध्यम से जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने निर्णय दिया कि रोड कटिंग से जो भी समस्याएं पैदा हुई है। जिलाधिकारी अपने स्तर उनका निराकरण करवाएं। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, अधिवक्ता जयवीर रावत आदि मौजूद थे।