Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा राहत को जुलाई के पहले सप्ताह से तैनात हो जाएंगे हेलीकाप्टर

    सरकार के निर्देशों पर आपदा राहत को जुलाई के पहले सप्ताह में गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में हेलीकाप्टर तैनात हो जाएंगे। इसके लिए हेली कंपनियों का चयन कर लिया गया है। गढ़वाल मंडल में केस्ट्रल एविएशन और कुमाऊ मंडल में इंडोकाप्टर प्राइवेट लिमिटेड को हेली सेवा का जिम्मा सौंपा है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 07:05 AM (IST)
    Hero Image
    आपदा राहत को जुलाई के पहले सप्ताह से तैनात हो जाएंगे हेलीकाप्टर।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। सरकार के निर्देशों पर आपदा राहत के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में हेलीकाप्टर तैनात हो जाएंगे। इसके लिए हेली कंपनियों का चयन कर लिया गया है। गढ़वाल मंडल में केस्ट्रल एविएशन और कुमाऊ मंडल में इंडोकाप्टर प्राइवेट लिमिटेड को हेली सेवा का जिम्मा सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ जाती है। इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं होती हैं। इस तरह की आपदाओं में अकसर प्रभावित क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बाधित हो जाते हैं, जिससे राहत व बचाव कार्यों में परेशानी होती है। इसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश के दोनों मंडलों में एक-एक हेलीकाप्टर तैनात करने का निर्णय लिया है। इनके जरिये प्रभावितों तक तत्काल मदद पहुंचाई जा सकेगी और जरूरत पड़ने पर घायलों को इलाज के लिए बड़े अस्पतालों तक लाया जा सकेगा।

    बीते वर्ष भी सरकार ने यह व्यवस्था लागू की थी, मगर तब केवल गढ़वाल मंडल में ही हेलीकाप्टर तैनात हुआ। कुमाऊं मंडल के लिए किसी कंपनी ने हेलीकाप्टर संचालन में रुचि नहीं दिखाई। इस वर्ष भी सरकार ने दोनों स्थानों पर हेलीकाप्टर तैनात करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को सौंपी। यूकाडा ने इसके लिए जून की शुरुआत में टेंडर आमंत्रित किए। टेंडर खुलने पर एक कंपनी के पूरे कागजात न जमा कराने के कारण प्रक्रिया दोबारा से की गई। अब यह प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। केस्ट्रल एविशन को गढ़वाल मंडल में न्यूनतम 58 घंटे और इंडोकाप्टर प्राइवेट लिमिटेड को कुमाऊं में न्यूनतम 38 घंटे हेली सेवा के लिए टेंडर दिया गया है। दोनों को प्रति घंटे 75 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा।

    यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन कंपनियों को वर्क आर्डर जारी किया जा रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह में दोनों मंडलों में हेलीकाप्टर की तैनाती हो जाएगी। गढ़वाल मंडल में हेलीकाप्टर गौचर तो कुमाऊ मंडल में हेलीकाप्टर धारचूला में तैनात किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-मानसून सीजन के मद्देनजर हेलीकाप्टर तैनाती को दोबारा हुई टेंडर प्रक्रिया

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें