Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trains Cancelled Today: भारी बारिश का रेल सेवाओं पर असर, वंदे भारत समेत ये ट्रेन हुई कैंसिल

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 08:23 AM (IST)

    Trains Cancelled Today उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश परेशानी का सबब बन गई है। बारिश से सड़कें जहां दरक रही हैं तो वहीं ट्रेन यातायात भी प्रभावित हो गई है। भारी बारिश के चलते देहरादून से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही कई और ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।

    Hero Image
    भारी बारिश का रेल सेवाओं पर असर, वंदेभारत समेत ये ट्रेन हुई कैंसिल

    देहरादून, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश भयावह होती जा रही है। इस बारिश की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं, कई गांवों के संपर्क टूट गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन की वजह से यात्रियों की जान जोखिम में है। अतिवृष्टि का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। इस भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द हो गई है, तो वहीं कईयों के रूट बदल दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को वर्षा के चलते हरिद्वार यार्ड में जलभराव होने व ओएचई पोल गिरने से देहरादून से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं, जबकि देहरादून से चलने वाली पांच ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    इन ट्रेनों के बदले रूट

    भारी बारिश के बीच ट्रेनों के रूट भी लगातार बदले जा रहे हैं। एक ट्रेन को डोईवाला से चलाया गया। देहरादून-सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, देहरादून-काठगोदाम नैनी जनशताब्दी, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और देहरादून-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरिद्वार से चलाया गया।

    देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर को डोईवाला से रवाना किया गया। इसके अलावा देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन साहियाबाद जंक्शन, तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन होते हुए दिल्ली जाएगी।

    उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को रोका गया

    मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार यार्ड के ब्रहापुरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक मलबा, जलभराव व ओएचई पोल गिरने से बाधित रहा। हरिद्वार आने वाली उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को ज्वालापुर स्टेशन पर रोका गया।

    वंदे भारत एक्सप्रेस हुई रद्द

    वहीं देहरादून से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि सुबह 5:50 बजे उज्जैनी एक्सप्रेस और सात बजे वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से वापस आ गईं। जिस कारण दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। शाम साढ़े छह बजे चलने वाली जनता एक्सप्रेस को रात दस बजे रवाना किया गया।

    अतिरिक्त काउंटर लगाए, हेल्पलाइन नंबर जारी

    रेलवे ने रद ट्रेनों के टिकटों की रकम वापसी के लिए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर लगाए हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से ही टिकट की राशि लौटाई गई। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों के लिए 139 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यात्री इस टोल फ्री नंबर से ट्रेनों के संचालन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner