Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:43 AM (IST)
रायवाला में तीन दिन से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सुसवा नदी में उफान से सिंचाई नहरें ओवरफ्लो हो गई हैं जिससे घरों में पानी घुस गया है। बाल्मीकि कॉलोनी और आडवाणी कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान हैं। रेलवे अंडरपास में भी पानी भर गया है। हरिपुरकलां में जर्जर सीवर लाइन से सड़कें जलमग्न हैं जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
संवाद सूत्र, रायवाला। गत तीन दिन से हो रही मूसलधार वर्षा से ग्रामीण क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज वर्षा के साथ लगातार बिजली कड़कने से लोग भयभीत हो रहे हैं। तमाम जगह जलभराव और बरसाती नदियों में आये उफान ने ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुसवा नदी में उफान से प्रतीतनगर रायवाला में सिंचाई नहरें ओवरफ्लो हो गई हैं। यह पानी आस-पास घरों में घुस रहा है। प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने बताया कि बाल्मीकि कालोनी और बाजार में जलभराव को रोकने व पानी की निकासी के लिए जेसीबी की मदद से अस्थायी व्यवस्था बनाई गई।
वहीं, रायवाला गांव स्थित आडवाणी कॉलोनी में हो रहे जलभराव से लोग चिंतित है। ग्राम प्रधान सागर गिरि ने बताया कि जलभराव को कम करने के लिए एक पंप लगातार चलाया जा रहा है। प्रशासन से एक अतिरिक्त पंप लगाने व स्थायी समाधान की मांग की गई है।
उधर, वैदिक नगर व मोतीचूर में रेलवे अंडर पास में अत्यधिक जलभराव से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। हरिपुरकलां में जर्जर सीवर लाइन ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। ग्राम प्रधान सविता शर्मा बे बताया कि सीवर लाइन के चैंबर जर्जर होने से उनमें भूमिगत पानी घुस रहा है।
यह पानी मेनहोल के जरिये सड़क पर बह रहा। सड़कों पर घुटने तक पानी भरा हुआ है, जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है। वहीं, कुछ जगहों पर नई सीवर लाइन के लिए खोदाई की गई, मगर सड़कों की मरम्मत नहीं हुई।
बरसात में सड़के दलदल में तब्दील हो गयी हैं। रविवार दोपहर कुछ देर के लिए वर्षा थमने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन शाम होते ही फिर से तेज वर्षा शुरू हो गयी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।