Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jul 2018 09:10 PM (IST)

    उत्तराखंड में फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कुमाऊं के अमूमन सभी जिलों में बुधवार की सुबह जोरदार बारिश हुई। अगले दो दिन तक उत्तराखंड में फिर से ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम अभी करवट बदलता रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दरम्यान राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इधर, यमुनोत्री हाईवे पांचवें दिन भी नहीं खुल पाया। बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के बंद और खुलने का क्रम जारी रहा। बागेश्वर में बारिश के कारण दो मकान क्षतिग्र्रस्त हो गए, जबकि चंपावत में आल वेदर रोड में जल भराव व कीचड़ की स्थिति बनी है। कैलास मानसरोवर यात्रियों का नौवां दल खराब मौसम के चलते पिथौरागढ़ से अगले पड़ाव गुंजी के लिए रवाना नहीं हो सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम मंगलवार रात से बुधवार शाम तक चला। यमुनोत्री हाईवे पर पांचवें दिन भी वाहनों की आवाजाही ठप रही। यहां डाबरकोट में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन के साथ बोल्डर गिर रहे हैं। इस इलाके मेंं पैदल मार्गों पर भी बोल्डन गिरने का खतरा बना हुआ है। ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग करीब ढाई घंटे बाधित रहा। जबकि बदरीनाथ हाईवे सुबह से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बंद रहा। पिनौला के पास मलबा आने से यह मार्ग बंद था। केदारनाथ मार्ग दिन में कई बार बाधित हुआ। कुमाऊं में मंगलवार रात से हो रही बारिश से बागेश्वर में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चम्पावत में ऑल वेदर रोड में अनेक स्थानों पर बारिश के कारण जल भराव और कीचड़ की स्थिति हो गई है। वहीं अमरू बैंड समेत कई जगह हाइवे पर मलबा आने से टनकपुर-चम्पावत हाइवे करीब छह घंटे बाधित रहा। पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मार्ग मलबा आने से फिर बंद हो गया है।

    मौसम ने रोकी कैलास यात्रियों की राह

    कैलास मानसरोवर यात्रा की राह में मौसम बाधक बना है। बुधवार को कैलास मानसरोवर यात्रियों का नौवां दल पिथौरागढ़ से अगले पड़ाव गुंजी के लिए उड़ान नहीं भर सका। यात्रा पूरी कर वापस लौटे पांचवे व छठे दल के यात्री बुधवारा को काठगोदाम(नैनीताल) से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दोनों दलों के यात्रियों ने गुंजी(पिथौरागढ़) में खराब मौसम के कारण फंसे रहने की पीड़ा को भी व्यक्त किया। 

    यह भी पढ़ें: चमोली के नीति घाटी में बादल फटा, चार की मौत; भारी बारिश की चेतावनी 

    यह भी पढ़ें: भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

    यह भी पढ़ें: यमुनोत्री धाम में बादल फटा, कुंडों में भरा मलबा