Uttarakhand Weather: ऋषिकेश में अचानक बदला मौसम, मूसलाधार बारिश ने डराया; खारास्रोत के पास सड़क पर गिरा पेड़
ऋषिकेश में शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदलने से मूसलाधार बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मुनिकीरेती में बदरीनाथ हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट किया और एसडीआरएफ की टीम पेड़ हटाने में जुटी रही। गंगा का जल स्तर चेतावनी निशान से नीचे रहा।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तीर्थनगरी में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह जल भराव के कारण लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। मुनिकीरेती में खारास्रोत के पास बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय वहां से आवागमन नहीं हो रहा था। पुलिस ने लोनिवि तिराहे से वाहनों को डायवर्ट कर भेजा।
अगस्त के आखिरी में भी जमकर वर्षा हो रही है। शनिवार को ऋषिकेश में सुबह से मौसम खुला था और धूप निकली रही। दोपहर होने तक मौसम ने करवट बदलनी शुरू की। करीब डेढ़ बजे काले घने बादल छाए और तेज वर्षा शुरू हो गई। करीब तीन बजे तक मूसलधार वर्षा होती रही। लगातार वर्षा के चलते शहर में कई जगह जल भराव हो गया। कुछ देर के लिए वर्षा थमी। उसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे से फिर मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई। शाम करीब सात बजे तक तेज गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला जारी रहा।
देहरादून रोड पर आशुतोष नगर जाने वाले मार्ग, व्यापार सभा के सामने, सरकारी अस्पताल के आसपास, दून तिराहे, लक्ष्मणझूला रोड आदि क्षेत्र में जल भराव हुआ। नाले उफान पर रहे। शहर से सटे इलाकों में नाले पानी में लबालब भरकर बहे। मुनिकीरेती में देर शाम बदरीनाथ हाईवे पर खारास्रोत के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से आवागमन नहीं हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने लोक निर्माण विभाग तिराहे से थाना रोड होते हुए तपोवन जाने वाले वाहनों का रूट बदल दिया।
कैलाश गेट की ओर से आ रहे वाहनों को लोनिवि तिराहे से डायर्वट कर बाईपास से तपोवन भेजा गया। तपोवन से आ रहे वाहन भी बाईपास से आए। हरिद्वार जाने वाले वाहनों को बाईपास से भद्रकाली होते हुए भेजा गया। एसडीआरएफ की टीम पेड़ को हटाने में लगी रही। मुनिकीरेती के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि खारोस्रोत के पास पेड़ गिरकर सड़क पर आ गया। जिसे हटाया जा रहा है।
कहीं पहले शुरू, कहीं बाद में हुई वर्षा
शुक्रवार को पहले आधे शहर में वर्षा हुई, उसके बाद शाम को सब जगह झमाझम वर्षा हुई। दोपहर में देहरादून मार्ग के ऊपरी कालोनियों में आधे घंटे पहले वर्षा शुरू हुई। जबकि मार्ग के नीचे के हिस्से में बाद में वर्षा हुई। इस दौरान बैराज क्षेत्र में वर्षा नहीं हुई। शाम को सब जगह झमाझम वर्षा हुई। जब ऋषिकेश क्षेत्र में वर्षा धीमी हुई तब मुनिकीरेती क्षेत्र में तेज वर्षा जारी रही।
सिंगटाली में सुबह आया मलबा
बदरीनाथ हाईवे पर सुबह करीब साढ़े सात बजे सिंगटाली के पास मलबा आ गया। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। करीब दो घंटे बाद मार्ग को खोल दिया गया। लगातार वर्षा के चलते पहाड़ से मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे पहले भी कई बार बाधित हो चुका है। वहीं, गंगा का जल स्तर चेतावनी निशान से करीब एक मीटर नीचे रहा। गंगा का चेतावनी निशान 339.50 मीटर पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।