Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hariyali Teej 2022 : हर‍ियाली तीज की पूर्व संध्‍या पर सजे रहे बाजार, मेहंदी लगवाने से लेकर खरीदारी को मह‍िलाओं में द‍िखा खासा उत्‍साह

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 06:54 PM (IST)

    Hariyali Teej 2022 धर्म संस्कृति और सामाजिक एकता को एक सूत्र में पिरोने का पर्व हरियाली तीज रव‍िवार को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्योहार व‍िशेष होता है। पति की लंबी आयु की कामना के साथ मां पार्वती और भगवान शिव की पू़जा की करती हैं।

    Hero Image
    तीज को लेकर बाजार में में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Hariyali Teej 2022 धर्म, संस्कृति और सामाजिक एकता को एक सूत्र में पिरोने का पर्व हरियाली तीज आज मनाया जाएगा। तीज की पूर्व संध्‍या पर देर शाम तक बाजार में मेहंदी लगवाने के अलावा सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ों की दुकानों पर काफी खरीदारी के ल‍िए भीड़ रही। मह‍िलाओं ने एक दूजे को उपहार देने के ल‍िए भी उत्‍साह के साथ खरीदारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां पार्वती और भगवान शिव की होती है पू़जा

    सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्योहार व‍िशेष होता है। जिसमें वह पति की लंबी आयु की कामना करने के साथ ही मां पार्वती और भगवान शिव की पू़जा की करते हैं। सावन में पड़ने वाले हरियाली तीज की धूम राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्‍तराखंड में देखने को म‍िलती है।

    कई द‍िन पहले हो चुकी है त्‍योहार को मनाने की तैयारी

    इस त्‍योहार को मनाने की तैयारी कई द‍िन पहले हो चुकी है। ज‍िसमें सांस्कृतिक प्रस्‍तुत‍ियां, प्रत‍ियोग‍िताएं कर मह‍िलाएं इस त्‍योहार का मना रही हैं। हर‍ियाली तीज पर महिलाएं सुबह- स्नान करने के बाद पूरे दिन बिना अन्न-जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं। शाम को 16 श्रृंगार करती हैं और घर, मंद‍िर में माता पार्वती- भगवान शिव की पूजा-अराधना करती हैं।

    मेहंदी लगवाने की बाजार में उमड़ी भीड़

    पलटन बाजार, पटेलनगर, झंडा बाजार, प्रेमनगर समेत व‍िभ‍िन्‍न जगहों पर मेहंदी लगवाने के ल‍िए देर रात तक स्‍टाल सजाए गए। मह‍िलाओं में राजस्‍थानी मेहंदी का अध‍िक क्रेज द‍िखा। हथेली, दोनों तरफ और पूरे हाथ पर व‍ि‍भ‍िन्‍न ड‍िजाइन में मेहंदी लगाने के दुकानदारों ने अलग अलग पर्ची देकर नंबर से मेहंदी लगवाई। इसके अलावा महिलाओं ने हरी चूड़ियां, साड़ी, व श्रंगार के सामान की खरीदारी की।

    हरियाली तीज पर बन रहा रवि योग

    आचार्य डा. सुशांत राज के मुताब‍िक, हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को कहते हैं। आमतौर पर हरियाली तीज हर साल अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक जुलाई अथवा अगस्त में मनाई जाती है। इस बार हरियाली तीज शुभ योग यानी रवि योग बन रहा है जो किसी भी शुभ काम अथवा पूजा पाठ, आराधना के लिए शुभ फलदायी माना जाता है। यह योग रव‍िवार दोपहर में दो बजे से शुरू होगा।

    बढ़ी घेवर की मांग

    तीज पर बाजार में घेवर की मांग बढ़ गई है। देर शाम तक मिठाई की दुकानों में सादा, चीनी वाला और मावा घेवर खरीदने के लिए म‍िठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। घेवर लगभग 250 से 550 रुपये प्रति किलो तक बिका।

    Admission Update: 31 जुलाई तक कर लें डीएवी में प्रवेश के ल‍िए पंजीकरण, 16 अगस्‍त को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट