Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: उत्‍तराखंड में आज हुआ ट्रायल, 25 मई से देहरादून-दिल्ली के बीच विधिवत होगा संचालन

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 23 May 2023 03:11 PM (IST)

    देहरादून से नई दिल्ली के बीच फिलहाल शताब्दी जनशताब्दी उत्तरांचल एक्सप्रेस मसूरी देहरादून-इंदौर उज्जैनी नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही है। इन ट्रेनों को 314 किमी का सफर तय करने में करीब छह घंटे लगते हैं।

    Hero Image
    Haridwar: आज से शुरू वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल, आधे से भी कम समय में पूरा होगा सफर

    हरिद्वार, जागरण संवाददाता: मंगलवार यानी 23 मई से उत्‍तराखंड में वंंदे भारत एक्‍सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके तहत डोईवाला और देहरादून रेलवे स्‍टेशन पर ट्रायल किया गया।

    वहीं देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर दो बजे चलकर अपराह्न तीन बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रायल रन के बाद 25 मई से इस ट्रेन का देहरादून नई दिल्ली के बीच विधिवत संचालन होगा। इस ट्रेन के द्वारा वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली का सफर अब आधे से भी कम समय में पूरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मई से बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन का देहरादून-नई दिल्ली के बीच संचालन शुरू हो जाएगा। देहरादून से पूर्वाह्न 11 बजे चलकर ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का प्रस्तावित समय दोपहर 12 बजे है। हालांकि स्थानीय रेलवे प्रशासन को अभी रेलवे बोर्ड से ट्रेन के विस्तृत शेड्यूल का इंतजार है।

    देहरादून से नई दिल्ली के बीच फिलहाल शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही है। इन ट्रेनों को 314 किमी का सफर तय करने में करीब छह घंटे लगते हैं।

    तीन से साढ़े तीन घंटे में 314 किमी का सफर तय करेगी ट्रेन

    शताब्दी सरीखी तेज रफ्तार ट्रेन भी पांच घंटे पचपन मिनट देहरादून से दिल्ली पहुंचने में लेती है। स्थानीय रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वाया हरिद्वार वंदे भारत, देहरादून-नई दिल्ली का सफर आधे समय में पूरा करेगी।

    यानि तीन से साढ़े तीन घंटे में ट्रेन 314 किमी का सफर तय करेगी। 160 किमी प्रतिघंटा इसकी औसत स्पीड होगी। इस ट्रेन का रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि स्टेशनों पर ठहराव प्रस्तावित है। 16 कोच की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन में एसी चेयर कार के अलावा एसी एक्जीक्यूटिव कार भी है। एसी चेयर कार का किराया 900-1000 रुपये और एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1400 रुपये के आसपास प्रस्तावित है।

    रूट पर ट्रायल रन मंगलवार को प्रस्तावित है। हालांकि अभी रैक नहीं पहुंची है। स्टेशन अधीक्षक दिनेश झा ने बताया कि 25 मई को ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इससे जुड़ी तैयारियां चल रही है। प्लेटफार्म एक के पार्सल घर के पास मंच आदि तैयार करने का कार्य भी चल रहा है। बताया कि ट्रेन का अधिकृत शेड्यूल अभी रेलवे बोर्ड से नहीं आया है।