Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: दरोगा पर गोली चलाने वाले बदमाश ने खुद को मारी गोली, जींद और देहरादून पुलिस ने घेरा था

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:06 PM (IST)

    हरिद्वार में क्राइम ब्रांच के दरोगा को गोली मारने वाले बदमाश सुनील कुमार ने देहरादून में आत्महत्या कर ली। जींद पुलिस और देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से उसे घेर लिया था। पुलिस के अनुसार सुनील ने आत्मसमर्पण करने के बजाय खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। हरिद्वार में क्राइम ब्रांच हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले बदमाश सुनील कुमार ने देहरादून में अपने रिश्तेदार के घर पर सिर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से ही हरियाणा व हरिद्वार पुलिस बदमाश के पीछे लगी हुई थी। बदमाश के देहरादून पहुंचने की सूचना पर दून पुलिस भी सक्रिय हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह पुलिस की संयुक्त टीम बदमाश को पकड़ने के लिए पहुंची तो बदमाश को सरेंडर करने को कहा। बदमाश ने सरेंडर करने के बजाए अपने सिर पर गोली मार दी। आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी देहरादून अजय सिंह व हरियाणा पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

    हरिद्वार में घटना के बाद भागकर देहरादून में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा

    हरियाणा के जींद में धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के दो मुकदमों में वांछित सुनील कुमार ने भिवानी के एसपी सुमित कुमार को फोन पर धमकी दी थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच जींद की टीम को बदमाश की तलाश में लग गई। इसी बीच क्राइम ब्रांच जींद को सुनील के हरिद्वार में छिपे होने की खबर मिली तो दारोगा सुरेंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची। यहां रोडवेज बस अड्डा परिसर में टीम ने उसे घेर लिया।

    पुलिस से आमना-सामना होते ही सुनील बाहर की तरफ भागा। दारोगा सुरेंद्र प्रकाश उसके पीछे भागे। खींचातानी में दोनों नीचे गिर गए और बदमाश ने तुरंत पिस्टल निकालकर दारोगा सुरेंद्र प्रकाश पर गोली चला दी।

    जींद व दून पुलिस सूचना मिलने पर बदमाश को पकड़ने पहुंची तो मारी गोली

    दारोगा सुरेंद्र प्रकाश के पेट व कोहनी में दो गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया। इस मामले में हरिद्वार में सुनील कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि सुनील कुमार अपने रिश्तेदार के घर कांवली रोड पर रुका हुआ है। ऐसे में हरियाणा पुलिस ने दून पुलिस से संपर्क किया।

    पुलिस बदमाश सुनील कुमार के रिश्तेदार जितेंद्र के घर पहुंची और उसे सरेंडर करने को कहा। पुलिस टीम को देख सुनील कुमार ने तमंचे से अपने सिर पर सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि दारोगा को गोली मारने वाले आरोपित सुनील कुमार के कांवली रोड पर छिपने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जींद व दून पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए रिश्तेदार के साथ पहुंची। बदमाश को सरेंडर करने को कहा तो सुनील कुमार ने डर के मारे खुद को गोली मार दी।