Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News : जमीन पर सो रहे दो कांवड़ यात्रियों पर चढ़ा ट्रक, अलग-अलग हादसों में छह कांवडि़यों की मौत

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 10:50 AM (IST)

    रोजाना लाखों की संख्या में चौपहिया और दुपहिया वाहन हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिससे हादसे भी बढ़ रहे हैं। अलग-अलग जगह हुए हादसों में छह कावड़ यात्रियों की मौत हो गई। पिछले 4 दिन से डाक कांवड़ का जोर है।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रियों के वाहन आपस में टकराने से हुए हादसे

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार : डाक कावड़ की भागमभाग के दौरान हरिद्वार में शनिवार देर रात और रविवार की सुबह अलग-अलग जगह हुए हादसों में छह कावड़ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कुछ कावड़ यात्री घायल भी हुए हैं। यह सभी हादसे से कांवड़ यात्रियों के वाहन आपस में टकराने से हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरागी कैंप में दो कावड़ यात्रियों की मौत के बाद उनके साथियों और अन्य कावड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराते हुए कावड़ यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कांवड़ मेले में अभी तक लगभग ढाई करोड़ कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। पिछले 4 दिन से डाक कांवड़ का जोर है।

    लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे वाहन

    रोजाना लाखों की संख्या में चौपहिया और दुपहिया वाहन हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिससे हादसे भी बढ़ रहे हैं। बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब एक बजे कलियर मोड पर रतमऊ नदी के पुल के ऊपर सड़क हुए हादसे में एक कांवड़ यात्री चंद्रपाल निवासी गांव रसूलपुर थाना सहसवान जिला बदायूं की मौके पर ही मौत हो गई। जबक‌ि उसके दो साथी नेकराम व शिवम घायल हो गए। उपचार के दौरान शिवम ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    जमीन पर सो रहे दो कांवड़ यात्रियों के ऊपर चढ़ा ट्रक

    वहीं कनखल थानक्षेत्र के बैरागी कैंप में जमीन पर सो रहे दो कांवड़ यात्रियों के ऊपर पीछे हटाते समय दूसरे कावड़ यात्रियों का ट्रक चढ़ गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद उनके साथियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उनकी पहचान योगेश कुमार निवासी ग्राम रामपुर खरखोदा सोनीपत व दीपांशु निवासी गांव कुंडल जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में की।

    इनके अलावा कनखल थाना क्षेत्र के ही प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर पर भी बाइक सवार दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एसपी सिटी व कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

    सड़क हादसे में महिला कांवड़ यात्री समेत दो की मौत

    शनिवार को ही दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला कांवड़ यात्री समेत दो की मौत हो गई। जबकि, दो कांवड़ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक दिल्ली निवासी थे। दिल्ली के नागलोई निहाली बाग निवासी संजू और पति यशपाल शनिवार सुबह हरिद्वार से बाइक पर गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर लौट रहे थे।

    जब वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिझोली के पास राजमार्ग पर पहुंचे तभी अचानक से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर गिर पड़ी। इसके कारण संजू और यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलौर पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने संजू (41) को मृत घोषित कर दिया।

    दूसरी सड़क दुर्घटना नारसन क्षेत्र के उत्तम शुगर मिल के सामने ओवरब्रिज पर हुई। दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी करण और उसका दोस्त दक्षिणपुरी दिल्ली निवासी संजय बाइक से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जब वह उत्तम शुगर मिल के पास पुल पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

    दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। करण की स्थिति गंभीर होने पर उसे हरिद्वार रेफर किया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए करण के शव को हरिद्वार अस्पताल में रखा गया है। मृतक के स्वजन को सूचना दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।