भगदड़ से पहले मनसा देवी मंदिर में थी भारी भीड़, अफवाह फैली और मची चीख-पुकार; हेल्पलाइन नंबर जारी
Haridwar Stampede उत्तराखंड में हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। अफवाह फैलने से लोग जान बचाने के लिए भागे। प्रशासन ने घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जासं, देहरादून। Haridwar Stampede: रविवार के दिन हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ थी। राास्ते लोगों से खचाखच भरे थे। अचानक अफवाह फैली और लोग बचने के लिए दौड़ पड़े और यह हादसा हो गया। उत्तराखंड प्रशासन ने घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं।
श्रावण मास कावड़ मेले में शिवरात्रि पर्व पर जल चढ़ाने के बाद अमूमन कांवड़ यात्री हरिद्वार नहीं पहुंचते हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि जल चढ़ाने के बाद भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे। इनमें बड़ी तादाद में कांवड़ यात्री मनसा देवी मंदिर पहुंच गए।
यही वजह है कि भीड़ बढ़ने पर तार टूटने से करंट फैलने की अफवाह फैली और भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी ने तार टूटने या करंट फैलने की खबरों का खंडन किया है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स में भर्ती घायलों का जाना हाल
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर मनसा देवी मंदिर हादसे में घायलों का हाल जाना। उन्होंने एम्स प्रशासन को घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार देने व किसी तरह की कोई कमी नहीं रखने के निर्देश दिए।
हेल्पलाइन नम्बर जारी
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि हरिद्वार के मनसा देवी में हुई घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।
हेल्पलाइन नम्बरों की सूची
1. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार:
- 01334-223999
- 9068197350
- 9528250926
2. राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून:
- 0135-2710334, 2710335
- 8218867005
- 9058441404
घटना में मृतक / घायलों के बारे में जानकारी हेतु उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।