Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार अर्द्ध कुंभ 2027 को तैयार, 104 घाटों का होगा सुंदरीकरण; पर्यटन मंत्री ने बताया पूरा प्लान

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:05 AM (IST)

    पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 2027 में होने वाले अर्द्ध कुंभ को दिव्य बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में 104 घाटों का सुंदरीकरण होगा नए घाट बनेंगे। भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाला सिगटाली पुल भी बनेगा।

    Hero Image
    पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। हरिद्वार में वर्ष 2027 में होने वाले अर्द्ध कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है। पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार हरिद्वार में निर्माण कार्यों के दृष्टिगत विभागों को नोडल अधिकारी नामित करने के साथ ही समय से आवश्यक पदों के सृजन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि अर्द्ध कुंभ के लिए 104 घाटों की मरम्मत व सुंदरीकरण कराया जाएगा। साथ ही नए घाटों व सड़कों के निर्माण और मरम्मत से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए हैँ।

    कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि अर्द्ध कुंभ मेला विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागमों से एक है, जिसमें लाखों लोग, संत और आध्यात्मिक साधक शामिल हाेते हैं। हिंदू संस्कृति और आस्था में इसका बहुत महत्व है।

    उन्होंने बताया कि अर्द्ध कुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुख्ता इंतजाम समय से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कुंभ क्षेत्र में 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की योजना है।

    उन्होंने कहा कि अर्द्ध कुंभ मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए हरिद्वार में 5.5 किलोमीटर दूरी के नए घाट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को कुंभ की दृष्टि से चमगादड़ टापू, भीमगौड़ा, पंतद्वीप मैदान, ऋषिकुल, चीला व बहादराबाद क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

    गढ़वाल-कुमाऊं के बीच दूरी कम करेगा सिंगटाली पुल

    कैबिनेट मंत्री महाराज ने एक अन्य वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में पौड़ी जिले के यमकेश्वर के अंतर्गत कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग पर सिंगटाली में गंगा नदी पर 150 मीटर लंबे पुल निर्माण के लिए 57.12 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

    उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों के साथ ही यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। सिंगटाली पुल गढ़वाल-कुमाऊं मंडलों को जोड़ने के साथ ही दोनों मंडलों के बीच दूरी कम करेगा। इससे ईंधन की बचत भी होगी।

    इस पुल के बनने से 35 विधानसभा क्षेत्रों की 25 लाख से ज्यादा आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने पुल के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार जताया है।

    comedy show banner
    comedy show banner