Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Ardh Kumbh 2027: CM धामी बोले- 'हरिद्वार में दिव्य-भव्य कुंभ का आयोजन, सरकार की शीर्ष प्राथमिकता'

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:11 AM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने अधिकारियों को अगले साल अक्टूबर तक सभी स्थायी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण हटाने गंगा कॉरिडोर का कार्य प्राथमिकता से करने शून्य अपशिष्ट प्रबंधन अपनाने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुंभ से संबंधित कार्य अगले वर्ष अक्टूबर तक पूरा करने के दिए निर्देश

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। हरिद्वार में वर्ष 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ के लिए सरकार ने अभी से कमर कस ली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार कुंभ की तैयारियों को लेकर सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा कि कुंभ का दिव्य-भव्य आयोजन, सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेले के दृष्टिगत स्थायी प्रकृति के सभी कार्य अगले वर्ष अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण करा लिए जाएं। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए नए घाटों का निर्माण, कांगड़ा घाट का विस्तार और मौजूदा घाटों की मरम्मत का कार्य भी समय से पूरा करने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सरकारी भूमि व सड़कों से अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले से संबंधित सभी कार्य विस्तारित क्षेत्र और मास्टर प्लान को ध्यान में रखकर किए जाएं। मास्टर प्लान में सभी सेक्टर, मार्ग, पार्किंग, घाट व कैंप स्थलों को स्पष्ट तौर से चिह्नित किया जाना चाहिए, ताकि इसके अनुसार आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करने के साथ ही इसका अस्थायी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

    हरिद्वार गंगा कारिडोर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस कारिडोर में जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। साथ ही निर्माणाधीन बहादराबाद-श्यामपुर बाईपास को जल्द पूरा कराने को कहा, ताकि कुंभ के दौरान इसका लाभ मिल सके।

    उन्होंने श्यामपुर, गैंडीखाता व चंडीघाट क्षेत्र में विशेष टेंट लगाने को मास्टर प्लान तैयार करने, कुंभ क्षेत्र में यातायात व पार्किंग व्यवस्था सुदृढ करने, ट्रेफिक डायवर्जन योजना बनाने, पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने, पार्किंग दूर होने पर शटल सेवा की व्यवस्था करने, कुंभ क्षेत्र के आंतरिक मार्गों को समय से ठीक कराने, मंसा देवी व चंडी देवी पैदल मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश भी दिए।

    कचरा प्रबंधन को जीरो वेस्ट कांसेप्ट अपनाएं 

    मुख्यमंत्री ने ठोस कचरा अपशिष्ट के लिए जीरो वेस्ट कांसेप्ट अपनाने पर भी जोर दिया। कहा कि कुंभ क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कूड़ादान, रीसाइक्लिंग सिस्टम, मोबाइल टायलेट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पिंक टायलेट व चेंजिंग रूम की व्यवस्था कराने, घाटों व गंगा तटों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था करने को भी कहा।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: CM धामी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, बोले- कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई

    पार्किंग स्थलों पर हों सभी मूलभूत सुविधाएं

    कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित सभी इंतजाम समय से पूरा करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण को प्रभावी कदम उठाने के साथ ही पार्किंग स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं।

    श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक घाट पर लाइफगार्ड, सुरक्षा रस्सी, मोटर बोट की उपलब्धता कराने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालु उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, इसके लिए कार्मिकों को भी अभी से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

    स्वास्थ्य सुविधाएं रखें सुदृढ़ 

    मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ रखने को कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, एंबुलेंस व मोबाइल चिकित्सा दल की व्यवस्था करने, मेला प्रबंधन में आइटी व डिजिटल सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने, श्रद्धालुओं को रियल टाइम सूचना देने के लिए मोबाइल एप, हेल्पलाइन व सूचना केंद्र स्थापित करने को कहा। उन्होंने मुख्य सचिव को प्रत्येक 15 दिन में कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए।

    comedy show banner
    comedy show banner