Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harak Singh Rawat : उत्‍तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर ईडी का शिकंजा, सामने आई पहली प्र‍तिक्रिया

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:06 PM (IST)

    देहरादून के सहसपुर में जमीन फर्जीवाड़े मामले में ईडी ने हरक सिंह रावत उनकी पत्नी लक्ष्मी राणा समेत पांच के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। हरक सिंह रावत ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि आरोप साबित होने पर वह राजनीति छोड़ देंगे और ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। उनके पास जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज हैं।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत। जागरण

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। देहरादून के सहसपुर स्थित शंकरपुर में जमीन घोटाले में आरोपित कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजनीतिक दबाव के तहत उनके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। उन्होंने कहा कि उनके पास जमीन से जुड़े सारे कागजात सही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर उनके खिलाफ आरोप सही साबित होते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने यह कि भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। वह उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को दूध का धुला नहीं बता रहे हैं, गलतियां सबसे होती हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि वह भ्रष्टाचारी हैं।

    ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस समय कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। एजेंसियों का इस प्रकार का दुरुपयोग पहले कभी नहीं हुआ।

    उन्होंने कहा कि ईडी ने विपक्ष के 196 सांसद, विधायक व नेताओं के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए। इनमें से केवल दो के खिलाफ ही कार्रवाई हो पाई है। उन्होंने कहा कि सुशीला रानी से उन्होंने वर्ष 2002 में इस भूमि को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। उस समय उन्होंने इसके कागजात देखे थे। यह जमीन सुशीला देवी के नाम पर 1959 से लेकर 2002 तक दर्ज थी।

    उन्होंने कहा कि उन्होंने राजस्व मंत्री के रूप में कभी भी इस भूमि को खरीदने के लिए कोई गलत काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग करने वालों को सबक सिखाने के लिए उन्हें जेल जाना पड़ेगा तो वह जेल जाने से पीछे नहीं हटेंगे। उधर, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अदालत में हरक सिंह रावत के साथ न्याय होगा। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, वह साफ निकल कर आएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner