Dehradun में जीएसटी टीम का छापा, आयुक्त राज्य कर के निर्देश पर कार्रवाई; मौके पर जमा कराए 1.54 करोड़
देहरादून में राज्य कर विभाग ने कागजों में चल रही माल की खरीद पर करोड़ों रुपये की आइटीसी हड़पने का मामला उजागर किया। मिश्र धातु से पिंड बनाने वाली और वर्क कांट्रेक्ट से जुड़ी फर्में फर्जी खरीद कर रही थीं जिससे इनपुट टैक्स क्रेडिट में हेराफेरी हो रही थी। आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में चार फर्मों पर छापेमारी की गई।

जासं, देहरादून। राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) उत्तराखंड ने सिर्फ कागजों में चल रही माल की खरीद पर करोड़ों रुपये की आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) हजम करने का मामला पकड़ा है।
मिश्र धातु (लोहा, एल्यूमिनियम, तांबा) से इंगट (पिंड) बनाने का काम करने वाली और वर्क कांट्रेक्ट से जुड़ी फर्में सिर्फ कागजों में माल की खरीद कर रही थीं। साथ ही इस फर्जी खरीद पर या तो इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) प्राप्त किया जा रहा था या फर्जी आइटीसी को अपनी कर की देयता से समायोजित कर शून्य कर दिया जा रहा था।
आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में 04 फर्मों पर छापेमारी में की गई। प्रारंभिक जांच में ही 1.54 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। जिसे फर्मों ने तत्काल जमा भी करा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।