Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: राज्य कर विभाग का आयरन-स्टील फर्मों पर छापा, 2.27 करोड़ वसूले

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:38 PM (IST)

    राज्य कर विभाग हरिद्वार ने कोटद्वार में आयरन और स्टील फर्मों पर छापा मारकर 2.27 करोड़ का जुर्माना वसूला। फर्मों पर अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने का आरोप है। आयुक्त के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में स्टॉक और जीएसटी अनुपालन में गड़बड़ी पाई गई जिसके बाद फर्मों के दस्तावेज जब्त कर लिए गए और आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    अधिकारियों ने जीएसटी अधिनियम-2017 के तहत तमाम आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किए. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा, हरिद्वार ने कर चोरी रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत कोटद्वार क्षेत्र में आयरन और स्टील मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी पांच बड़ी फर्मों पर छापा मारा। इस दौरान जीएसटी अनुपालन और स्टाक में भारी गड़बड़ी उजागर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान विभाग ने इन फर्मों से तत्काल प्रभाव से 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया और फर्मों के अभिलेख जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी। दरअसल, आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर कराई गई जांच में यह तथ्य सामने आए थे कि कई आयरन-स्टील निर्माण फर्में अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर अपने रिटर्न में भुगतान बेहद कम या शून्य दिखा रही हैं।

    इसी आधार पर अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल व संयुक्त आयुक्त आरके अग्रवाल को छापेमारी दल बनाने के निर्देश दिए गए थे। छापेमारी में पता चला कि स्टाक के रूप में निर्मित और कच्चे माल के आंकड़ों में भारी विसंगतियां हैं।

    गड़बड़ी स्पष्ट किए जाने के बाद संबंधित फर्म संचालकों ने मौके पर ही 2.27 करोड़ रुपये जमा करा दिए। हालांकि, अधिकारियों ने जीएसटी अधिनियम-2017 के तहत तमाम आवश्यक दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं और नियमानुसार आगे की वसूली की जाएगी।

    कार्रवाई करने वाली टीम में उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा, सहायक आयुक्त अंजनी कुमार, विनोद आर्या, सुरेंद्र सिंह राणा, अशोक कुमार, राज्य कर अधिकारी हरिकृष्ण खुगशाल, कुलदीप रावत, अर्शित गोंदवाल, नितिन कुमार, नितीश शंकर, प्रभात राणा, हुकुम सिंह चौहान, नवनीत सिंह आदि शामिल रहे।

    उत्तराखंड में हाल के प्रमुख जीएसटी चोरी के प्रकरण

    • सितंबर 2025, हरिद्वार – आयरन-स्टील की 5 बड़ी फर्मों पर छापा, 2.27 करोड़ वसूली।
    • अगस्त 2025, देहरादून – फर्जी बिलिंग के माध्यम से करोड़ों की कर चोरी पकड़ाई, विभाग ने 3.5 करोड़ की रिकवरी की।
    • जुलाई 2025, हल्द्वानी – कारोबारियों ने अवैध आइटीसी लेकर टैक्स चोरी की, 4.12 करोड़ की वसूली।
    • मई 2025, ऋषिकेश – नकली इनवाइस बनाकर जीएसटी चोरी का मामला, 2.8 करोड़ की वसूली हुई।
    • मार्च 2025, ऊधमसिंह नगर – स्टील ट्रेडर्स पर छापेमारी, 5.7 करोड़ की कर चोरी का खुलासा।