Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joshimath को सरकार का बड़ा तोहफा, 1800 करोड़ से बदलेगी शहर की तस्वीर; पुनर्विकास के लिए होंगे ये कार्य

    By kedar duttEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    Joshimath चीन सीमा से सटे चमोली जिले में भूधंसाव का दंश झेल रहा जोशीमठ शहर अब 1800 करोड़ रुपये की लागत से संवरेगा। बदरीनाथ धाम की यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ का सामरिक महत्व भी है। साल के शुरुआत में जोशीमठ के एक बड़े हिस्से में भूमि व घरों में दरारें पड़ने का क्रम अचानक तेज होने से शहर के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो गया था।

    Hero Image
    Joshimath को सरकार का बड़ा तोहफा, 1800 करोड़ से बदलेगी शहर की तस्वीर; पुनर्विकास के लिए होंगे ये कार्य

    देहरादून, केदार दत्त। चीन सीमा से सटे चमोली जिले में भूधंसाव का दंश झेल रहा जोशीमठ शहर अब 1800 करोड़ रुपये की लागत से संवरेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की हालिया बैठक में राज्य की ओर से जोशीमठ के उपचार के दृष्टिगत रखे गए प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में शामिल हुए आपदा प्रबंधन सचिव डा रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत 1464 करोड़ रुपये केंद्र देगा, जबकि 336 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश सरकार वहन करेगी। जोशीमठ के स्थिरीकरण, आपदा प्रभावितों के पुनर्वास समेत अन्य कार्यों पर यह धनराशि खर्च होगी।

    यह भी पढ़ें- Chamoli News: हेमकुंड पैदल मार्ग पर सीढ़ियों की मरम्मत पूरी, सुगम हुआ सफर, डेढ़ किमी कम हुआ रास्ता

    शहर के अस्तित्व पर आ खड़ा हुआ खतरा

    बदरीनाथ धाम की यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ शहर का धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामरिक महत्व भी है। इस वर्ष की शुरुआत में जोशीमठ के एक बड़े हिस्से में भूमि व घरों में दरारें पड़ने का क्रम अचानक तेज होने से शहर के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो गया था। इसके बाद सरकार की ओर से राहत एवं बचाव को तत्काल कदम उठाए गए। साथ ही जोशीमठ में भूधंसाव के कारणों की जांच को तमाम केंद्रीय एजेंसियां जुटीं रहीं।

    इन एजेंसियों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जोशीमठ के उपचार, आपदा प्रभावितों के पुनर्वास, ड्रेनेज व सीवेज प्लान समेत अन्य कार्यों के लिए राज्य को प्रोजेक्ट तैयार करने कहा। फिर इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया।

    जोशीमठ को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की दिल्ली में हुई बैठक में राज्य की ओर से सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा ने 1800 करोड़ रुपये की लागत के प्रोजेक्ट के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। जोशीमठ की स्थिति और उसके महत्व को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी। अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार 1464 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करेगी।

    जोशीमठ में ये होंगे कार्य

    • आपदा प्रभावितों का पुनर्वास
    • पुनर्वास को चयनित स्थलों पर भूमि विकास
    • आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थिरीकरण
    • शहर का पुख्ता ड्रेनेज व सीवेज प्लान
    • नदी से हो रहे कटाव की रोकथाम
    • शहर के नालों की लाइनिंग
    • सड़कों के स्थिरीकरण को उपाय

    यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्दशी पर तीर्थ नगरी में प्रथम पूजनीय भगवान की गूंजी जयकार, गणपति की प्रतिमा को किया गया विराजमान