Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए धनराशि जारी, इन जिलों को मिले 20 करोड़ रुपये

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:51 AM (IST)

    राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के पुनर्निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह धनराशि राज्य मोचन निधि से स्वीकृत बजट का हिस्सा है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवंटित धन का उपयोग तेजी से करने और मार्च 2026 तक पुनर्निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के पुनर्निर्माण को 20 करोड़ रुपये जारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त विद्यालयों और परिसंपत्तियों के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए बड़ी पहल की है। विद्यालयी शिक्षा विभाग को राज्य मोचन निधि से स्वीकृत बजट में से प्रथम चरण में 20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा दीप्ति सिंह की ओर से सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग शीघ्र किया जाए और मार्च 2026 तक पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूरे कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा महानिदेशालय को उपलब्ध कराएं।

    सरकार की ओर से स्वीकृत 30 करोड़ की कुल राशि में से 20 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई है। आपदा मदद के अंतर्गत टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद को दो-दो करोड़ रुपये एवं देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर जिले को एक-एक करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

    आवंटित बजट से आपदा में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों, चारदीवारी, खेल मैदान, शौचालय एवं अन्य परिसंपत्तियों का पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य कराया जाएगा। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो।

    आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्निर्माण को जिलेवार विद्यालयों को 20 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। सभी जनपदों के सीईओ को अपने-अपने जनपदों में आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों में शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपदा से ध्वस्त हुए स्कूलों का पुनर्निर्माण समय पर किया जा सके।  - डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री।