Move to Jagran APP

सरकार ने डिग्री शिक्षकों को बढ़े एचआरए का दिया तोहफा, पढ़िए पूरी खबर

सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर डिग्री शिक्षकों को तीन श्रेणियों बी-टू सी और अवर्गीकृत श्रेणी में संशोधित मकान भत्ते एचआरए का तोहफा दिया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 10:31 AM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 08:11 PM (IST)
सरकार ने डिग्री शिक्षकों को बढ़े एचआरए का दिया तोहफा, पढ़िए पूरी खबर
सरकार ने डिग्री शिक्षकों को बढ़े एचआरए का दिया तोहफा, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, राज्य ब्यूरो। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार ने सरकारी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और सहायताप्राप्त अशासकीय कॉलेजों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों को तीन श्रेणियों बी-टू, सी और अवर्गीकृत श्रेणी में संशोधित मकान भत्ते (एचआरए) का तोहफा दिया है।

loksabha election banner

उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन ने इस संबंध में आदेश जारी किया। यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक मकान किराया भत्ता संशोधित किया गया है। इससे राज्य विश्वविद्यालयों कुमाऊं, मुक्त, दून, श्रीदेव सुमन, आवासीय अल्मोड़ा के साथ ही 105 सरकारी डिग्री कॉलेजों और 18 सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और समकक्ष संवर्गों को लाभ मिलेगा। संशोधित मकान किराया बी-टू श्रेणी में देहरादून, मसूरी, पौड़ी, नैनीताल एवं रानीखेत के शहरी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को न्यूनतम 6950 से अधिकतम 12 हजार रुपये, श्रेणी सी के तहत सभी जिला मुख्यालयों, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी कम काठगोदाम, रुड़की, भवाली, चकराता, मुक्तेश्वर, कोटद्वार, ऋषिकेश, दुगड्डा व श्रीनगर के शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम 5800 रुपये से अधिकतम 8000 रुपये और अवर्गीकृत श्रेणी में अन्य सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्यूनतम मकान किराया 4650 रुपये से अधिकतम 7000 रुपये होगा।

यह भी पढ़ें: तीन नहीं पांच साल हो अनिवार्य सेवानिवृत्ति का मानक

वेतन लेवल में 57700-182400 एकेडेमिक लेवल-10, 68900-204600 एकेडेमिक लेवल-11, 79800-211500 एकेडेमिक लेवल-12, 131400-217100 एकेडेमिक लेवल-13ए, 144200-218200 एकेडेमिक लेवल-14 और स्थिर वेतनमान 210000 के लिए तीनों श्रेणियों में मकान किराया भत्ता निर्धारित किया गया है। 

यह भी पढ़ें: शिक्षा को सुधारने के लिए कई अहम संकल्प लिए, पढ़िए पूरी खबर 

वेतन लेवल, श्रेणी बी-टू, श्रेणी सी, अवर्गीकृत श्रेणी

  • एकेडेमिक लेवल-10, 6950, 5800, 4650
  • एकेडेमिक लेवल-11, 8300, 6900, 5550
  • एकेडेमिक लेवल-12, 9600, 8000, 6450
  • एकेडेमिक लेवल-13ए, 12000, 8000, 7000
  • एकेडेमिक लेवल-14, 12000, 8000, 7000
  • स्थिर-2,10,000, 12000, 8000, 7000

यह भी पढ़ें: दून में तैनात 102 शिक्षक चढ़ेंगे पहाड़, ऐसे शिक्षकों की सूची जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.