Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी: सरकार ने शुरू की समूह ग पदों की भर्ती प्रक्रिया, इन विभागों में नौकरियां

    उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जून 2025 में लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। राज्य सरकार ने एक साथ कई विभागों में रिक्त समूह ग के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। होमगार्ड विभाग में हलवदार प्रशिक्षक के 24 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है। वैयक्तिक सहायक के रिक्त 275 पदों के लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।

    By Ashok Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 18 Sep 2024 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand News: खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राज्य के बेरोजगारों के लिए यह खुशखबरी है। राज्य सरकार ने एक साथ कई विभागों में रिक्त समूह ग के पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एक फरवरी 2025 से होगी शुरू होगी और इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जून 2025 में लिखित परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4874 रिक्त पद भरे जाएंगे

    आयोग के सचिव एसएस रावत ने बुधवार बयान जारी किया बताया कि 17 विभिन्न विभागों की जो लिखित परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि घोषित की है उसमें 4874 रिक्त पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से उपरोक्त परीक्षाओं की अभी प्रस्तावित तिथि जारी की है। उक्त तिथियों में आगे परिवर्तन भी किया जा सकता है।

    आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि होमगार्ड विभाग में हलवदार प्रशिक्षक के 24 पदों के लिए आवेदन प्राप्त हो गए हैं। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा वैयक्तिक सहायक के रिक्त 275 पदों के लिए 24 सितंबर से आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विभागों में आवेदन प्रक्रिया समय-समय पर जारी की जाएगी।

    यह हैं रिक्त पद और परीक्षा की तिथि

    • विभाग : होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा
    • पदनाम : हवादार प्रशिक्षक
    • रिक्त पद : 24
    • परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी
    1. विभाग : तकनीकी शिक्षा आइटीआइ
    2. पदनाम : कार्यशाला अनुदेशक
    3. रिक्त पद : 370
    4. परीक्षा : 25 दिसंबर 2024

    विभाग : विभिन्न विभाग

    1. पदनाम : वैयक्तिक सहायक
    2. रिक्त पद : 275
    3. परीक्षा : आठ दिसंबर 2024

    विभाग : परिवहन

    1. पदनाम : वाहन चालक
    2. रिक्त पद : 34
    3. परीक्षा : 18 दिसंबर 2024

    विभाग : संस्कृति विभाग

    पदनाम : संगतकर्ता/ प्रवक्ता

    रिक्त पद : 18

    परीक्षा : 29 दिसंबर 2024

    विभाग :विभिन्न विभाग

    पदनाम : कनिष्ठ सहायक,सींचपाल,मेट

    रिक्त पद : 1150

    परीक्षा : 19 जनवरी 2025

    विभाग पुलिस विभाग

    पदनाम : पुलिस आरक्षी

    रिक्त पद : 2000

    परीक्षा : 1 फरवरी 2025 से शारीरिक दक्षता परीक्षा

    विभाग : जनजाति कल्याण विभाग

    पदनाम : प्राथमिक शिक्षक

    रिक्त पद : 21

    परीक्षा : 23 जनवरी 2025

    विभाग : सहकारिता विभाग

    पदनाम : सहायक विकास अधिकारी वर्ग-2

    रिक्त पद : 38

    परीक्षा : 9 मार्च 2025

    विभाग : शिक्षा विभाग

    • पदनाम : लाइब्रेरी सहायक
    • रिक्त पद :06
    • परीक्षा : 23 मार्च 2025
    • विभाग : वन व शिक्षा विभाग
    • पदनाम : वन दारोगा / इंटरमीडियट विज्ञान अर्हता
    • रिक्त पद : 200
    • परीक्षा : 20 अप्रैल 2025

    विभाग : विभिन्न विभाग

    • पदनाम : स्नातक आर्हता के पद
    • रिक्त पद : 30
    • परीक्षा : 25 मई 2025

    विभाग : राजस्व विभाग

    1. पदनाम : सहायक लेखाकार
    2. रिक्त पद : 26
    3. परीक्षा : 06 जुलाई 2025

    विभाग : वन विभाग

    पदनाम : वन आरक्षी

    रिक्त पद : 600

    परीक्षा : 03 अगस्त 2025

    विभाग : परिवहन

    पदनाम : वाहन चाक

    रिक्त पद : 21

    परीक्षा : 24 अगस्त, 2025

    विभाग : विभिन्न विभाग

    पदनाम : विशेष तकनीकी अर्हता

    रिक्त पद : 60

    परीक्षा : एक से 10 सितंबर 2025