Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Cup 2023: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जीता टूर्नामेंट, अंकुल राय मैन आफ द टूर्नामेंट

    By Nishant kumarEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 09:24 AM (IST)

    Gold Cup 2023 उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने ए एंड एस क्रिकेट एकेडमी कोलकाता को तीन विकेट से शिकस्त देकर 39वें आल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। अंकुल राय को टूर्नामेंट में 17 विकेट लेने के लिए मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया।

    Hero Image
    Gold Cup 2023: अंकुल राय को टूर्नामेंट में 17 विकेट लेने के लिए मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Gold Cup 2023: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने ए एंड एस क्रिकेट एकेडमी कोलकाता को तीन विकेट से शिकस्त देकर 39वें आल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में यूपीसीए के लिए 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले प्रियम गर्ग को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि ए एंड एस एकेडमी के अंकुल राय को टूर्नामेंट में 17 विकेट लेने के लिए मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में रविवार को यूपीसीए और ए एंड एस क्रिकेट एकेडमी कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। ए एंड एस एकेडमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। यूपीसीए के गेंदबाज शुरुआत से ही विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर हावी रहे।

    सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला छह, अभिमन्यु ईश्वरन 12, महिपाल लोमरोर 18 व रोहन राठी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, सौरभ तिवारी 50 व तनमय की 26 रनों की परी के दम पर ए एंड एस एकेडमी ने 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। यूपीसीए के लिए शिवम शर्मा ने तीन, आकिब खान व सौरभ कुमार ने दो-दो विकेट झटके।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूपीसीए को करन शर्मा 24 व माधव कौशिक चार रन के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद प्रियम गर्ग 59, ध्रुव जुरेल 44 व रिंकू सिंह की 28 रनों की पारी के दम पर यूपीसीए ने 35.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिलकर मुकाबले को तीन विकेट से जीत लिया।

    ए एंड एस एकेडमी के लिए अंकुल राय ने तीन, प्रमोद चंदेला ने दो विकेट झटके। समापन पर मुख्य अतिथि सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कोहली, सचिव पीसी वर्मा आदि मौजूद रहे।