Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा महकमे में छह महीने तक हड़ताल पर रोक, जानिए वजह

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Jan 2019 03:57 PM (IST)

    शिक्षा विभाग में छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दी गर्इ है। इसकी वजह उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं हैं।

    शिक्षा महकमे में छह महीने तक हड़ताल पर रोक, जानिए वजह

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यालयी शिक्षा महकमे में छह माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से 26 मार्च तक होंगी। परीक्षा को नकलमुक्त, शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने के लिए सरकार की ओर से दोनों मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और शिक्षा महकमे के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसे ध्यान में रखकर ही संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिह्नित किया जाएगा। मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों में अव्यवस्था, अनुशासनहीनता रोकने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों की गोपनीयता किसी भी सूरत में भंग नहीं होने देने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
    बोर्ड परीक्षा, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन और परीक्षा परिणामों की घोषणा होने तक शिक्षा महकमे में हड़ताल को निषिद्ध किया गया है। शिक्षा सचिव ने बताया कि लोक हित में शिक्षा विभाग और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद समेत शिक्षा महकमे में समस्त श्रेणी की सेवाओं में तत्काल प्रभाव से हड़ताल पर रोक लगाई गई है। यह रोक छह माह की अवधि तक प्रभावी रहेगी।