Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में साल के अंत में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का होगा आयोजन, सीएम धामी ने तैयारियों के दिए निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 04:32 PM (IST)

    देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के सबंध में सचिवालय में हुए बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाने को कहा।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के सबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के सबंध में सचिवालय में हुए बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम धामी ने उत्तराखण्ड में नवम्बर/दिसम्बर 2023 में होने वाले इस इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है।

    उत्तराखंड में यातायात सुविधाओं का तेजी से विस्तार औद्योगिक जगत को कर रहा आकर्षित       

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने का यह हमारे पास अच्छा अवसर है। राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए अच्छे वातावरण के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी है। राज्य में अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मजबूत नई औद्योगिक नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यहां हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का जिस तेजी से विस्तार हो रहा है, यह औद्योगिक जगत के लोगों को देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आकर्षित कर रहा है।  

    ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य में निवेश के लिए होगा विभिन्न कार्यक्रमों व रोड शो का आयोजन      

    ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 02 रोड शो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एवं 06 रोड शो राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित हैं। इसके अलावा मसूरी एवं रामनगर में मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन भी प्रस्तावित है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य में पर्यटन, उद्योग, आईटी, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राज्य में निवेश के लिए रोड शो एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

         बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री विनय शंकर पाण्डे, एमडी सिडकुल श्री रोहित मीणा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner