Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमटीवी के साउंड ट्रिपिंग में दिख रही उत्तराखंड संस्कृति की झलक, इन जगहों पर हुई शूटिंग

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 04:52 PM (IST)

    एमटीवी के साउंड ट्रिपिंग सीजन-3 शो में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हुए इस शो की पांच दिवसीय शूटिंग 15 अक्टूबर को उत्तराखंड की वादियों में पूरी हुई।

    एमटीवी के साउंड ट्रिपिंग में दिख रही उत्तराखंड संस्कृति की झलक।

    देहरादून, जेएनएन। एमटीवी के साउंड ट्रिपिंग सीजन-3 शो में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है।  नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हुए इस शो की पांच दिवसीय शूटिंग 15 अक्टूबर को उत्तराखंड की वादियों में पूरी हुई। इसमें स्थानीय कलाकारों ने भी भूमिका निभाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड सिंगर अंकुर तिवारी शो की शूटिंग के लिए बीते 10 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंच गए थे। पांच दिनों की शूटिंग देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में विभिन्न दृश्य फिल्माए गए। स्थानीय कलाकरों में बांसुरी वादक सुनील ध्यानी, हैंड पैन कलाकार बाबा कुटानी अपने सफर को साझा करते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाते गीत ने भी दर्शकों का दिल जीता।

    द माउंटेन मैन के लाइन प्रोड्यूसर गौरव गैराला और दीपक मल्होत्रा ने बताया कि शो के लिए म्यूजिक डायरेक्टर विभिन्न राज्यों में जाकर वहां की लोकेशन देखने के बाद शूटिंग करते हैं। इसमें संबंधित राज्य की संस्कृति को भी शो के माध्यम से अधिक पहचान दिलाने का काम किया जाता है। इस शो का सीजन-3 उत्तराखंडवासियों के लिए खास है। सोमवार से बुधवार तक शो का प्रसारण किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इसे खूब सराहा जा रहा है। आने वाले दिनों में दून, मसूरी में शूटिंग की जाएगी। बताया कि राज्य सरकार की ओर से शूटिंग को लेकर पूरा सहयोग मिल रहा है।

    अमनप्रीत कौर ने जीता मॉडलिंग और फोटोजेनिक फेस प्रतियोगिता का खिताब

    दून की अमनप्रीत कौर ने मुंबई में आयोजित मास्टर किड्स के मॉडलिंग और फोटोजेनिक फेस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। बीते अक्टूबर में दृष्टि इंटरटेनर्स की ओर से इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स की प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन ऑडिशन हुए थे, जिसमें केवि आइटीबीपी में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली जीएमएस रोड निवासी अमनप्रीत कौर ने भाग लिया। अमनप्रीत के पिता इंद्रजीत कौर ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से तकरीबन 25 हजार बच्चों प्रतियोगिता में शामिल हुए। गत आठ नवम्बर को परिणाम घोषित हुए जिसमें अमनप्रीत ने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अन्य टाइटल 11 नवम्बर को घोषित होंगे। अमनप्रीत ने इस खिताब का श्रेय प्रशिक्षक बावला ल्युरिया को दिया।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में फिल्म जर्सी की शूटिंग अब नवंबर तीसरे सप्ताह से होगी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

     

    comedy show banner
    comedy show banner