Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल वनिता आश्रम में बालिका छात्रावास का शिलान्यास

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Apr 2018 03:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम (तिलक रोड) में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह

    बाल वनिता आश्रम में बालिका छात्रावास का शिलान्यास

    जागरण संवाददाता, देहरादून: श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम (तिलक रोड) में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। साथ ही संचालन समिति को हरसंभव आर्थिक मदद का भरोसा दियाया। इस दौरान राजपुर रोड विधायक खजान दास ने विधायक निधि से 11 लाख रुपये आश्रम को देने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समर्पण और त्याग के भाव से ही सेवा कार्य हो सकते हैं। आश्रम को 94 साल हो चुके हैं और इतने लंबे वक्त तक उसी भाव के साथ कार्य करना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि बाल वनिता आश्रम की स्थापना के पीछे स्वामी श्रद्धानंद जैसे महापुरुषों का योगदान है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं और बच्चों में उनके नैसर्गिक गुणों को प्रोत्साहित करने वाला वातावरण बच्चों को यहां मिल रहा है। बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, पालन-पोषण में बुद्धि, बल और विवेक तीनों गुणों का समावेश होना चाहिए। आश्रम के प्रधान महेश कुमार शर्मा ने बताया कि अनाथ बालक-बालिकाओं के लिए आश्रम की स्थापना वर्ष 1924 में की गई थी। वर्तमान में यहां 30 बालिका और 20 बालक हैं। यहां 27 गायों की एक गोशाला भी है और आश्रम के संचालन में करीब तीन लाख रुपये प्रतिमाह का खर्च आता है, जिसकी व्यवस्था दान से होती है। इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गायक सुचित नारंग ने राग-मल्हार में भजन की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर उदय शंकर ने संगत की। इस दौरान आश्रम के अधिष्ठाता ओमप्रकाश नांगिया, कोषाध्यक्ष नारायण दत्त पंचाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा विनय गोयल, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पार्षद अजय सिंघल आदि मौजूद रहे।