Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 04:03 AM (IST)

    कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर एक ठेकेदार ढाई साल तक दुष्कर्म करता रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    विकासनगर, [जेएनएन]: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती की शादी का झांसा देकर ढाई साल तक अस्मत लूटने के आरोपी गाजियाबाद के एक ठेकेदार को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को गाजियाबाद से विकासनगर लेकर आयी। शुक्रवार को आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 21 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि ढाई साल पहले उसकी जान-पहचान यूपी के शास्त्रीनगर-रजापुर गाजियाबाद निवासी ठेकेदार संदेश चौधरी पुत्र सतवीर चौधरी से हुई थी। ठेकेदार काम के सिलसिले में युवती के गांव में आता रहता था। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गयी। 

    आरोपी संदेश चौधरी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुराचार किया था, गर्भवती होने पर जब युवती ने आरोपी ठेकेदार से शादी करने की बात कही तो ठेकेदार ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे परेशान आकर युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर ठेकेदार के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। 

    युवती का आरोप था कि आरोपी ढाई साल तक उसकी अस्मत लूटता रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जब आरोपी के स्थानीय व गाजियाबाद के ठिकानों पर दबिश दी तो आरोपी फरार मिला। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी कि मुखबिर ने आरोपी के अपने गाजियाबाद स्थित घर में होने की सूचना दी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात में आरोपी को गाजियाबाद में उसके घर से दबोच लिया और आरोपी को शुक्रवार को विकासनगर कोतवाली लायी। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: घर आई भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: देहरादून में कक्षा छह की छात्रा से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, लोगों ने की तोड़फोड़

    यह भी पढ़ें: पांच वर्षीय बालिका से किशोर ने किया दुष्कर्म