Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाली हस्ताक्षर कर लिया डेढ़ करोड़ लोन, पीड़ि‍त ने अपने दो भाइयों समेत भतीजे पर लगाया आरोप

    देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में जाली हस्ताक्षर कर डेढ़ करोड़ रुपये का लोन लेने का मामला सामने आया है। इंद्रलोक होटल प्राइवेट लिमिटेड के सहस्वामी ने अपने ही दो भाइयों और भतीजे पर इसका आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में जाली हस्ताक्षर कर डेढ़ करोड़ रुपये का लोन लेने का मामला सामने आया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। इंद्रलोक होटल प्राइवेट लिमिटेड के सहस्वामी ने अपने ही दो भाइयों और भतीजे पर बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके जाली हस्ताक्षर कर संपत्ति पर एक करोड़ 45 लाख रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया है। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता मोहन लाल डंग निवासी रेलवे रोड, ऋषिकेश ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी कि उनका अपने भाइयों सीपी डंग व सुनील डंग के साथ इंद्रलोक होटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शेयर है। उनकी डालनवाला में भी संपत्ति है। इसमें सीपी डंग व सुनील डंग के साथ वह सहस्वामी हैं। उन्हें निजी व्यापार के लिए 2019 में लोन की जरूरत थी। इस पर उन्होंने एसबीआइ मुख्य शाखा, ऋषिकेश में लोन के लिए आवेदन किया। तब उन्हें पता लगा कि संपत्ति पर 2018 में किसी बैंक से एक करोड़, 45 लाख रुपये का ऋण लिया हुआ है। पड़ताल करने पर पता चला कि लोन एचडीएफसी बैंक देहरादून शाखा से लिया गया है।

    अक्टूबर 2020 में किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताया। कहा कि सीपी डंग व सुनील डंग ने उनके बैंक से लोन लिया हुआ है। बैंक अधिकारी ने मोहन लाल से भी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि पांच जनवरी 2021 को जब उनके हाथ लोन के दस्तावेज लगे तो पता लगा कि सीपी डंग, सुनील डंग व सीपी डंग के बेटे मोहित डंग ने लोन लेने के लिए 31 मार्च 2018 को बैंक में आवेदन किया था।

    आवेदन में मोहनलाल डंग को तीनों ने सहऋणकर्ता दर्शाया और लोन आवेदन फार्म व अन्य दस्तावेजों पर मोहन लाल के नाम से जाली हस्ताक्षर कर दिए। पीडि़त ने बताया कि आरोपितों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर उनसे धोखाधड़ी की है। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सीपी डंग, सुनील डंग, मोहित डंग तीनों निवासी कर्जन रोड व अज्ञात बैंक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे देते थे वाहन चोरी की घटना को अंजाम