जखिनी पुल से उफनती नहर में गिरी स्कार्पियों, एक की मौत
पुलिस के अनुसार स्कार्पियों बीआर-03 डब्लू 7119 से तीन लोग आरा से सासाराम स्थित ताराचंडी धाम । ...और पढ़ें

पुलिस के अनुसार स्कार्पियों बीआर-03 डब्लू 7119 से तीन लोग आरा से सासाराम स्थित ताराचंडी धाम पर दर्शन के लिए आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी चालक के संतुलन खो देने के कारण नहर पुल की रे¨लग तोड़ते हुए पानी में गिर पड़ी। घटना के बाद आसपास के गांव के ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी का शीशा तोड़कर आरा निवासी अंकुश पांडेय व एक अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रात हो जाने के कारण गाड़ी चला रहे निखिल कुमार का नहर में डूबने के बाद अतापता नहीं लग सका। शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर का पानी बंद करा शव की तलाश शुरू कर दी। साथ ही नहर में गिरी गाड़ी को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया। पुलिस ने कुछ घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से लगभग दस किलोमीटर दूर बड़हरी ओपी के तेनुआं गांव के पास नहर से निखिल का शव बरामद किया। कपड़ा के आधार पर उसकी शिनाख्त परिजन ने की। नोखा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। गाड़ी पर सवार उसके अन्य दो मित्र अभी तक फरार बताए जाते हैं। जिसके कारण घटना को ले परिजन व पुलिस उन्हें संदेह की ²ष्टि से देख रही है। इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है। नहर से निकाले जाने के बाद अचानक गायब हुए मृतक के दोनों साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर वे यहां से भागे क्यों। यदि यहां से गए तो घटना की जानकारी मृतक के परिजन को क्यों नहीं दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।