Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर Rishikesh आ रहे हैं तो नहीं हो पाएंगे गंगा आरती में शामिल, तीन दिन कार्यक्रम स्थगित; पीछे है ये वजह

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 08:27 AM (IST)

    Ganga Aarti in Rishikesh अगर आप इस वीकेंड ऋषिकेश में हैं या पहुंचने वाले हैं तो एक बात जान लीजिए। तो अगले तीन दिन आप यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती नहीं देख पाएंगे। शनिवार से सोमवार तक त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर मुख्य आरती को स्थगित करने का निर्णय लिया है। अगले तीन दिन तक दत्तात्रेय घाट पर सांस्कृतिक आरती होगी।

    Hero Image
    Ganga Aarti in Rishikesh: गले तीन दिन आप यहां त्रिवेणी घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती नहीं देख पाएंगे।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Ganga Aarti in Rishikesh: अगर आप इस वीकेंड ऋषिकेश में हैं या पहुंचने वाले हैं तो एक बात जान लीजिए। तो अगले तीन दिन आप यहां त्रिवेणी घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती नहीं देख पाएंगे। जी हां, जी-20 के अंतर्गत होने वाले कार्य अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिवेणी घाट में संध्या कालीन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन के आग्रह पर श्री गंगा सभा में अगले तीन दिन तक मुख्य आरती को स्थगित रखने का निर्णय लिया है। अब सिर्फ दत्तात्रेय घाट पर पांच पुरोहित संकेतिक आरती करेंगे। 27 जून से मुख्य आरती स्थल पर आरती शुरू हो जाएगी।

    शनिवार से सोमवार तक त्रिवेणी घाट पर मुख्य आरती स्थगित

    जी-20 की तीसरी बैठक इस माह के अंतिम सप्ताह में नरेंद्र नगर-ऋषिकेश में होनी है। इसमें आने वाले मेहमान 28 जून को त्रिवेणी घाट में आयोजित होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। मेहमानों के स्वागत के लिए सभी विभाग निरंतर दिन-रात काम पर जुटे हैं। 20 जून तक कार्य पूर्ण हो जाने थे। मगर अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। सभी प्रमुख विभागों के कार्य अधूरे हैं।

    इससे पूर्व भी पांच दिन तक श्री गंगा सभा ने मुख्य आरती जगह संकेतिक आरती का आयोजन किया था। उद्देश्य यही था कि आयोजन के लिए होने वाले कार्य प्रभावित ना हो। वर्तमान में चारधाम यात्रा काल चल रहा है। सप्ताहांत पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

    शाम के वक्त सैकड़ों की संख्या में यहां भीड़ आ रही है। संध्या कालीन आरती में अन्य जिलों की तुलना में वर्तमान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। जिससे समूचे त्रिवेणी घाट में विभागों की ओर से किए जा रहे कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

    सांकेतिक आरती में सिर्फ पांच पुरोहित ही होंगे शामिल

    श्री गंगा सभा के महामंत्री रामकृपाल गौतम ने बताया कि समय कम है और काम ज्यादा है। आरती में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन के आग्रह पर श्री गंगा सभा ने शनिवार से सोमवार तक त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर मुख्य आरती को स्थगित करने का निर्णय लिया है। मां गंगा की आरती का स्थान परिवर्तित किया गया है। अगले तीन दिन तक दत्तात्रेय घाट पर सांस्कृतिक आरती होगी। अभी तक 15 पुरोहित आरती संपन्न कराते हैं। सांकेतिक आरती में सिर्फ पांच पुरोहित ही शामिल होंगे।

    उधर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ त्रिवेणी घाट और नगर क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम कि कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। देहरादून रोड घाट रोड क्षेत्र में दुकानों के ऊपर बोर्ड लगाने का काम जारी है। त्रिवेणी घाट में सिंचाई विभाग की ओर से कराए जा रहे कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर दिए जाएंगे। वर्तमान में त्रिवेणी घाट में रंग बिरंगी लाइट से सजावट का काम चल रहा है। सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हुए कार्यों का निरीक्षण करते हुए जहां कहीं भी कमी रह गई है, उसे दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।