Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Assembly Session: गैरसैंण विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां पूरी, सुचारू रूप से होगा संपन्न

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:01 PM (IST)

    विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तैयारियों को पूरा बताया। उन्होंने कहा कि गैरसैंण विधानसभा को देहरादून की तरह डिजिटल कर दिया गया है और आईआईटी रुड़की के साथ मिलकर ध्वनि की गुणवत्ता सुधारी गई है। ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग पर खराब रास्तों को ठीक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ पालिसी ट्रेनिंग एंड स्टडी को पुन सक्रिय किया गया है।

    Hero Image
    विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी . File Photo

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस बार सत्र सुचारू रूप से संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि गैरसैंण विधानसभा को देहरादून विधानसभा की तरह पूर्णत: डिजिटल कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में यहां ध्वनि की समस्या बनी रहती थी, साउंड सिस्टम में गूंज के कारण सुनने में दिक्कत आती थी। इस बार आईआईटी रुड़की के साथ मिलकर ध्वनि की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास किया गया है और उम्मीद है कि सत्र के दौरान साउंड की गुणवत्ता बेहतर होगी।

    विधानसभा सत्र के लिए गैरसैंण जाने के दौरान श्रीनगर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि सड़क मार्ग से गैरसैंण पहुंचकर स्थितियों का प्रत्यक्ष जायजा लें। बताया कि ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच कुछ स्थानों पर राजमार्ग खराब जरूर है, लेकिन एनएच, पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की टीमें मुस्तैदी से मौके पर तैनात हैं।

    जेसीबी की मदद से अवरुद्ध मार्ग तुरंत खोले जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मौसम हमेशा से चुनौतिपूर्ण रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन पूरी सजगता से स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ पालिसी ट्रेनिंग एंड स्टडी को पुन: सक्रिय किया गया है।

    साथ ही स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन कर गैरसैंण, भरारीसैंण और चोखुटिया क्षेत्र में सूख चुके हैंडपंपों को वैज्ञानिक शोध के माध्यम से रिचार्ज करने की पहल की गई है। फिलहाल 20 से 25 हैंडपंपों पर कार्य किया जा रहा है।