Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit Uttarakhand: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है तीर्थनगरी, आज की गंगा आरती होगी खास

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 24 May 2023 09:15 AM (IST)

    G20 Summit Uttarakhandजी- 20 सम्मेलन के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। जी-20 समिट के लिए विदेशों से आ रहे मेहमानों की सुरक्षा के लिए बम डिस्पोजल स्क्वायड ने जानकी पुल परमार्थ निकेतन टैक्सी स्टैंड बागखाला टैक्सी स्टैंड आरती स्थल आदि सभी स्थानों की चेकिंग की गई।

    Hero Image
    G20 Summit Uttarakhand: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है तीर्थनगरी,

    ऋषिकेश, जागरण संवाददाता। जी- 20 सम्मेलन के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस टीम ने रिहर्सल किया। बुधवार शाम सम्मेलन में आने वाले मेहमान परमार्थ निकेतन में संध्याकालीन गंगा आरती करेंगे, इसलिए पूरे क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहमानों के स्वागत में चल रही तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया गया। चारों और भव्यता और दिव्यता के दर्शन मेहमानों को होंगे। रिहर्सल के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने समस्त पुलिस बल को सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सम्मेलन में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को आज से समय पर ड्यूटी पहुंचने के निर्देश दिए गए।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। कार्यक्रम को देखते हुए दोपहर एक बजे से रात 10 बजे तक जानकी सेतु को आमजन के लिए बंद रखा जाएगा। जानकी सेतु पर बनी थ्री लेन व्यवस्था को भी यहां लगी रेलिंग को हटा दिया गया है। वहीं राम झूला पुल सभी के लिए खुला रहेगा।

    बम डिस्पोजल स्क्वायड तैनात

    जी-20 समिट के लिए विदेशों से आ रहे मेहमानों की सुरक्षा के लिए बम डिस्पोजल स्क्वायड ने जानकी पुल, परमार्थ निकेतन टैक्सी स्टैंड, बागखाला टैक्सी स्टैंड, भूतनाथ टैक्सी स्टैंड वानप्रस्थ आश्रम के आस-पास, आरती स्थल आदि सभी स्थानों की चेकिंग की। मेहमानों की वापसी तक बम निरोधक दस्ता यहीं तैनात रहेगा।

    बाजार की बदली तस्वीर

    जिला प्रशासन की ओर से नरेंद्र नगर से जानकी सेतु होते हुए परमार्थ जाने वाले रास्ते में सड़क के दोनों और जो भी दुकानें स्थित हैं, उन सभी को एक रूप दिया गया है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मधुबन आश्रम से जानकी सेतु तक जाने वाली बाजार में स्थित सभी दुकानें एक रूप में नजर आ रही हैं। ढाल वाला स्थित दोनों पुल में फुटपाथ बनाकर रंग रोगन किया गया है। क्षेत्र के सभी दुकानों और मकानों की दीवारों पर भव्य चित्रकला और ऐपण से सजावट की गई है। जानकी सेतु से बाएं ओर एक वाटिका तैयार की गई है। वहीं जानकी सेतु की लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

    मुनिकीरेती में ऋषिकेश के नाम पर आपत्ति

    मुनिकीरेती में मधुबन आश्रम से जानकी सेतु तक जाने वाली सड़क के किनारे जितनी भी दुकानें बनाई गई है सब को एक रूप में डाल दिया गया है। दुकानों के नाम के बोर्ड भी एक जैसे लगाए गए हैं। एमडीडीए की ओर से इन बोर्ड पर जानकी सेतु ऋषिकेश मार्ग लिखा गया है। जिस पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ,जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने आपत्ति दर्ज की।

    आज बंद रहेगी राफ्टिंग

    मुनिकीरेती- कौड़ियाला ईको टूरिज्म जोन में होने वाली राफ्टिंग जी-20 सम्मेलन को देखते हुए बुधवार को बंद रहेगी। सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी विदेशी और भारतीय मेहमान बुधवार की शाम परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल होंगे। टिहरी जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को गंगा में राफ्टिंग को एक दिन के लिए रोक दिया गया है। राफ्टिंग के कारण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।

    संबंधित क्षेत्र का ट्रैफिक भी डाइवर्ट रहेगा। इस व्यवस्था से नागरिकों और पर्यटकों को परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है।