सिलेंडर बेचने का आरोप लगाकर डराया-धमकाया, खुद को जिला पूर्ति विभाग का अधिकारी बताकर महिला से अवैध वसूली
देहरादून में कुछ लोगों ने खुद को जिला पूर्ति विभाग का अधिकारी बताकर एक महिला से 30 हजार रुपये की अवैध वसूली की। महिला घर पर अकेली थी और आरोपियों ने उसे चोरी के सिलेंडर बेचने का आरोप लगाकर डराया-धमकाया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आशु चौहान और अन्य चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। शिमला बाईपास रोड स्थित बड़ोवाला में कुछ लोग खुद को जिला पूर्ति विभाग से बताकर एक घर में घुस गए। आरोपितों में चार पुरुष व एक महिला शामिल थी। पांचों ने महिला को अकेली पाकर आरोप लगाया कि वह चोरी का सिलेंडर बेचती है और डरा धमकाकर उससे 30 हजार रुपये वसूलकर फरार हो गए। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आशु चौहान व चार अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में राहुल अग्रवाल निवासी बड़ोवाला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोग उनके घर में घुस गए। इनमें चार पुरुष व एक महिला शामिल थी। घटना के समय उनकी माता घर पर अकेली थीं। पांचों ने खुद को जिला पूर्ति विभाग से बताया और उनकी मां को धमकाया कि वह चोरी के सिलिंडर बेचती हैं। इससे उनकी मां घबरा गईं।
घर में अकेली महिला को डरा धमकाकर वसूले 30 हजार रुपये
आरोपितों ने डराया कि यदि कार्रवाई नहीं चाहती हैं तो तुरंत 30 हजार रुपये दें। डर के मारे उनकी माता ने 30 हजार रुपये उन्हें दे दिए। बाद में उन्हें इस घटना का पता चला। जांच में पाया कि घर पर आने वाले आरोपित मेंसें व आशु चौहान थे, जोकि खुद को पत्रकार बताते हैं।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आशु चौहान व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।